ALWAYS REMEMBER THINKS

Motivation...#must_read

#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...

Friday, 3 November 2017

COMPUTER पटवारी विशेष



➽कम्प्यूटर के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर लेडी एडा लवलेस को माना जाता है।

➽गणना संयंत्र एबाकस (Abacus) का आविष्कार चीन में हुआ था।

➽इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश सिंगापुर है।

➽भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र राज्य में है

➽बिल गेट्‌स तथा पाल एलेन ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।
➽Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।

➽IBM का पूरा नाम International Business Machine है ।

➽परम सुपर कम्प्यूटर का विकास पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक) के द्वारा किया गया है।

➽विश्व की प्रथम महिला कम्प्यूटर प्रोग्रामर एडा ऑगस्टा, (अमेरिका)  है।

➽कम्प्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय डॉ राजरेड्डी है।

➽भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ 15 अगस्त, 1995 हुआ।

➽भारत के सबीर भाटिया फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) के संस्थापक है।

➽द हिन्दु और इंडिया टुडे प्रथम भारतीय पत्र/पत्रिकाएं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई।

➽विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है।

➽भारत की पहली राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई थी।

➽इंटरनेट का जनक विंट सर्फ़ को कहा जाता है।

➽देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कटक (ओडिशा) है।

➽कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेन्यू (Menu) कहा जाता है ।

➽बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।

➽प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है।

➽मासायोशी सन को इंटरनेट का सम्राट कहा जाता है।

➽भारत का सिलिकॉन वैली बंगलौर को कहा जाता है।

➽इंटरनेट का आरंभ 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग  द्वारा अर्पानेट (ARPANET) द्वारा किया गया था।

➽Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।

➽बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है।

➽विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर का श्रेय अजय पुरी को दिया गया है।

➽रेलवे मे प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति नई दिल्ली में प्रारंभ किया गया था।

➽भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी सत्यम इंफो वे है।

➽आनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य गुजरात है।

➽प्रथम कम्प्यूटर गेम स्पेसवार (प्रोग्रामर- स्टीव रसल) था।
————————————————————

➽विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश अमेरिका है।

➽सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज (Windows) सबसे पहले 10 नवंबर 1983 लॉन्च किया गया था।

➽डॉ.डगलस इंजेलबार्ट ने 1964 माउस का आविष्कार किया।

➽Email के जन्मदाता रे .टॉमलिंसन हैं।

➽सर्च इंजन याहू (Yahoo) के संस्थापक डेविड फॉलो (David Filo)एंड जेरी यांग (Jerry Yang) है।

➽WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचारमाध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।

➽ “मंत्र ऑन लाईन “देश की पहली अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी है।

➽की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।

➽क्रे-1 (Cray-1) विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर है।

➽डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।

➽कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो।

➽डॉ.डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।,,

➽ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।

➽Blog शब्द Weblog से बना है।

➽पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।

➽ई-कोर्ट (E-Court) की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय है।

➽भारत में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली पहली कम्पनी विदेश संचार निगम लि. (VDNL) हैं।

➽इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर मोजेक (MOSAIC)

➽एम. एस. वर्ड पेज पर चार(दाँये,बाँये,ऊपर,नीचे) मार्जिन होते है।

➽स्टार्ट बटन पर हेल्प मेनू होता है।

➽एम. एस. वर्ड में बनी फाइल का एक्सटेंशन .DOC  होता है।

➽एम. एस. वर्ड में स्पेलिंग चेक करने के लिए स्पेल चेक प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है।

➽टेक्स्ट को लाइन के आरम्भ में ले जाने के लिए होम बटन पर प्रेस किया जाता है।

➽कॉपी या कट टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स क्लिप बोर्ड में सेव होते है।

➽एम. एस. वर्ड में नया पेज आरम्भ करने के लिए CTRL+एंटर को प्रेस किया जाता है।

➽एम. एस. वर्ड एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

➽एम. एस. वर्ड में लाल लाइन उस शब्द की नीचे आती है जो डिक्शनरी में नही होता है।

➽डाक्यूमेंट में कर्सर के स्थान पर डेट व टाइम को डालने के लिए डेट व टाइम बॉक्स पर क्लिक करना होता है।

➽एम. एस. वर्ड में फॉर्मेट मीनू की मदद से फॉण्ट साइज व टाइप स्पेस बदला जाता है।

➽एम. एस. वर्ड में टेक्स्ट को बोल्ड बनाने के लिए B पर क्लिक किया जाता है।

➽एम. एस. वर्ड 2007 में वर्ड आर्ट विकल्प इन्सर्ट मेनू में रहता है।

➽एम. एस. वर्ड में VISUAL बेसिक भाषा वर्ड मैक्रोज़ बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

➽एम. एस. वर्ड में CTRL +S फाइल को सेव करने के लिए प्रेस किया जाता है।

➽एम. एस. वर्ड में वर्तनी की जाँच के लिए F7 बटन को प्रेस किया जाता है।

➽बायोमेट्रिक एक इनपुट डिवाइस होती है।

➽डाटा रिडंडेंसी का मतलब डेटा का कॉपी से होता है।

➽एक्सेस टाइम  वह टाइम होता है जिससे डाटा ,स्टोरेज डिवाइस से निकाला जाता है।

Thursday, 2 November 2017

Science Major Equipment and Their Uses

#विज्ञान के प्रमुख उपकरण व उनके अनुप्रयोग

1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
42) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
43) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना

44) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
46) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
47) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक
48) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
49) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
50) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
51) स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।।
52) जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
53) डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
54) डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
55) डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
56) थर्मामीटर → ताप मापन हेतु
57) थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु

58) हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
59) हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
60) स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
61) हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
62) हाइग्रोमीटर → वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
63) स्टीरियोस्कोप → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
64) वानडीग्राफ जनरेटर → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
65) वोल्टामीटर → विभवान्तर मापना
66) लैक्टोमीटर → दूध की शुद्धता मापना
67) रिफ़्रैक्टोमीटर → माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
68) रेन गेज → वर्षा की मात्रा का मापन
69) रेडिएटर → वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
70) रेफ्रिजरेटर ;:: विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
71) राडार → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
72) माइक्रोमीटर → अति लघु दूरियां नापना
73) मेगाफोन → ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
74) बैटरी → विद्युत् उर्जा का संग्रहण
75) बैरोमीटर → वायुदाब का मापन

POPULAR POSTS