ALWAYS REMEMBER THINKS

Motivation...#must_read

#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...

Showing posts with label महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी. Show all posts
Showing posts with label महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी. Show all posts

Thursday, 21 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 8

  • राज्य में सबसे पहली पहली शताब्दी में चंदेल वंश में सिंचाई के लिए खजुराहो में तालाबों का निर्माण कराया !
  • मध्य प्रदेश में सबसे पहली नहर सन 1923 में बालाघाट जिले में वेनगंगा नहर बनाई गई थी !
  • वर्ष 2015 – 16 में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचाई का प्रतिशत 66 प्रतिशत कुए एवं नलकूप से है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक नहर सिंचित क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सिंचित प्रतिशत वाला जिला दतिया है !
  • मध्य प्रदेश का न्यूनतम सिंचित प्रतिशत वाला जिला डिंडोरी है !
  • विद्युत पंप सेट का सर्वाधिक प्रयोग मालवा एवं निमाड़ के मैदानी क्षेत्रों में होता है !
  • राज्य में सर्वाधिक भूमिगत जल का दोहन इंदौर , उज्जैन , मंदसौर , शाजापुर व रतलाम जिला में होता है , इस कारण इन 5 जिलों को काला जिला कहा जाता है !
  • राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर नहरी सिंचाई तवा परियोजना के द्वारा होती है !
  • तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई बालाघाट एवं सिवनी जिले में की जाती है !
  • कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पश्चिमी मध्य प्रदेश में होती है !
  • नलकूपों द्वारा सिंचाई का संकेंद्रण मुख्य रूप से मालवा क्षेत्र में है !
  • पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई इंदौर जिले में होती है !
  • नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में किया गया था !
  • नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण गठन 1969 में किया गया !
  • मध्यप्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों की समुचित एवं समन्वित विकास के लिए 1956 में जल संसाधन विभाग की स्थापना की गई !
  • अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना कृषि विकास हेतु वर्ष 2000 – 2001 में शुरू की गई !
  • मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2010 – 11 में शुरू की गई !
  • मध्यप्रदेश में चावल का सर्वाधिक उत्पादन बालाघाट जिले में होता है !
  • भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा आंध्र प्रदेश से प्रारंभ किया गया था !
  • डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के जनक माना जाता है !
  • मालवा के पठार में काली मृदा पाई जाती है !
  • जलोढ़ मृदा का पीएच मान 7 से अधिक होता है !
  • मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम 1000 व्यक्ति वाली जनसंख्या बाले गांव को पेयजल की सुविधा दी जाएगी !
  • कपास की कृषि के लिए काली मृदा उपयुक्त होती है !
  • वित्तीय सहायता हेतु अल्पकालीन ऋण की अवधि 15 माह होती है !
  • परमाकल्चर , पारिस्थितिकीय कृषि का पर्यायवाची है !
  • पारिस्थितिकी कृषि 21वीं सदी के लिए आवश्यक मानी जा रही है !
  • सब्जियों की व्यापारिक खेती को ओलेरीकल्चर कहते हैं !
  • दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में 2006 से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है !
  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है !
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2008 का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है !
  • हलाली योजना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है इस परियोजना का अन्य नाम सम्राट अशोक परियोजना है !
  • भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई इंदौर में स्थापित है !
  • 12वीं पंचवर्षीय योजना में सामाजिक सेवा पर सर्वाधिक राशि का प्रावधान किया गया है !
  • मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुरैना है !
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्ष 2005 से शुरु की गई थी !
  • विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है !
  • बीजों की श्रंखला में प्रजनक बीज सर्वाधिक आनुवंशिक शुद्धता वाले होते है !
  • 3 फरवरी 2001 को पानी रोको अभियान शुरू किया गया था !
  • भारत में तेंदूपत्ता उत्पन्न करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है , प्रदेश में जबलपुर एवं सागर संभाग में सर्वाधिक तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है !
  • खैर वृक्ष से कत्था निकाला जाता है !
  • भारत की सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान 1950 में 55% था , जो कि 2013 – 14 में 14% रह गया है !
  • मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 1972 में की गई !
  • किसान लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2013 – 14 में की गई !
  • कृषि विकास हेतु विपुल उत्पादन कार्यक्रम 2014 में शुरू किया गया !
  • मुख्यमंत्री मजदूर योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2007 से शुरू की गई !
  • थ्रस्ट परियोजना की शुरुआत 1989 में की गई !
  • नंदीशाला योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2005 से की गई !
  • मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन उर्वरकों का प्रयोग होता है !
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को भारत सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति ग्राम चावल दिए जाने का प्रावधान है !
  • मध्य प्रदेश में चने का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र होशंगाबाद है !
  • मध्य प्रदेश भूमि विकास निगम की स्थापना 1977 – 78 में की गई थी !
  • मध्य प्रदेश में किसानों के हित संरक्षण हेतु प्रत्येक जिले में एक किसान परिषद का गठन किया गया है , जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत का अध्यक्ष होता है !
  • मध्य प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का 40% भाग एक फसलीय तथा 70% भाग द्विफसलीय कृषि भूमि के अंतर्गत आता है !
  • भारत में प्रदेश स्तर का एक अनूठा का एकमात्र किसान कॉल सेंटर भोपाल में स्थित है !
  • मध्य प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण शाजापुर जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम सलारिया में कामधेनु अभ्यारण के नाम से है !
  • बिना ब्याज के कृषि ऋण देने वाला मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है !
  • आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 26 जनवरी 2014 को मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले से की !
  • मध्यप्रदेश शासन में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत 7 अप्रैल 2017 को ग्वालियर में CM द्वारा की गई जिसमें ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा !
  • मिशन इंद्रधनुष की 10 दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 तक 13 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया जो प्रत्येक माह की 7 तारीख से प्रारंभ होगा 7 दिन तक चलेगा !
  • 2004 में किसानों पर राष्ट्रीय आयोग का गठन प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया !
  • केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल मणिपुर में स्थित है !
  • भैंस की अधिकतम दूध देने वाली नस्ल का नाम मुर्रा है 

Monday, 11 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 5



Que – भारत में वर्तमान स्थानीय शासन संख्याओं की संरचना और विकास किसकी देंन है ?


Ans – अंग्रेजी शासन


Que – किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है ?


Ans – नागालैंड


Que – भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची कब से प्रभावी हुई ?


Ans – 24 अप्रैल 1993


Que – बलवंत राय मेहता समिति ने किसे कार्यकारी निकाय बनाने की

सिफारिश की ?


Ans – पंचायत समिति


Que – बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार जिला पंचायत का कार्य कैसा होना चाहिए ?


Ans – केवल परामर्शी , समन्वय एवं परीक्षण


Que – राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष बाद राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति किस प्रयोजन से की जाती है ?


Ans – राज्य की कर आय का राज्य सरकारों स्थानीय संस्थाओं के बीच बटवारा तथा स्थानीय संस्थाओं को दिए जाने वाले सहायक अनुदान का प्रारूप तय करना


Que – राजस्थान सरकार पंचायती राज दल का निर्माण किसकी अध्यक्षता में किया ?


Ans – सादिक अली


Que – ग्राम स्वराज की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ?


Ans – महात्मा गांधी


Que – 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन किस राज्य में लागू नहीं है ?


Ans – जम्मू-कश्मीर


Que – राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं को सुंदर बनाने की दृष्टि से किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में विशेष दिलचस्पी ली गई ?


Ans – राजीव गांधी


Que – पंचायती राज आंदोलन में ग्राम सभा की स्थिति पर अध्ययन किसके नेतृत्व में गठित किया गया था ?


Ans – आर आर दिवाकर


Que – पंचायती राज पर अध्ययन दल किस वर्ष गठित किया गया ?


Ans – 1961


Que – राज्य की विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा कौन करता है ?


Ans – राज्य वित्त आयोग


Que – अशोक मेहता समिति ने किसे कार्यकारी निकाय बनाने की सिफारिश की ?


Ans – जिला परिषद


Que – बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार किसको जिला परिषद का अध्यक्ष होना चाहिए ?


Ans – ज़िलाधीश को


Que – ब्लॉक स्तर के नियोजन से संबंधित समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – दाँतवाल


Que – जिला स्तर पर नियोजन से संबंधित समिति के अध्यक्ष कौन थे ?


Ans – हनुमंत राव


Que – पंचायती राज निर्वाचन पर अध्ययन दल का गठन किसके नेतृत्व में किया गया ?


Ans – के संथानम


Que – पंचायती राज प्रशासन पर अध्ययन दल किसके नेतृत्व में गठित किया गया ?


Ans – बी ईश्वरन


Que – सामुदायिक विकास कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय विस्तार सेवा की कार्य प्रणाली की जांच करने के लिए कौनसी समिति गठित की गई ?


Ans – बलवंत राय मेहता समिति


Que – 73 वां संविधान संशोधन में किसके लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं है ?


Ans – अन्य पिछड़ा वर्ग


Que – पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?


Ans – सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी


Que – स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के निर्वाचित सदस्य को हटाने के लिए वापस बुलाने ( राइट टू रिकॉल ) का प्रावधान सर्वप्रथम किस राज्य ने लागू किया ?


Ans – मध्य प्रदेश


Que – पंचायती राज के चुनाव में दलीय आधार की सिफारिश किस समिति ने की थी ?


Ans – अशोक मेहता समिति


Que – मध्य प्रदेश में ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए कौन अधिकृत है ?
Ans – सरपंच


Que – मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है ?


Ans – जबलपुर


Que – नगर पालिकाओं की गठन का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ?


Ans – अनुच्छेद 243 Q


Que – देश का पहला राज्य जहां की सभी गांव ई शासन के तहत लाए गए है ?


Ans – मध्य प्रदेश


Que – छावनी बोर्ड का गठन केंद्र सरकार द्वारा किस अधिनियम के अंतर्गत किया जाता है ?


Ans – छावनी क्षेत्र अधिनियम 2006


Que – छावनी बोर्ड किस मंत्रालय के नियंत्रण में कार्य करता है ?


Ans – रक्षा मंत्रालय


Que – छावनी बोर्ड का मुखिया कौन होता है ?


Ans – सेना का मुख्य अधिकारी


Que – 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा विघटन की तारीख से कितने माह के पूर्व किसी पंचायत के गठन के लिए निर्वाचन कराना आवश्यक है ?


Ans – 6 महीने


Que – 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज को कौन सा विषय सौंपा गया ?


Ans – परिवार कल्याण


Que – 74 वें संविधान संशोधन के अनुसार महानगर किसे कहा जाता है ?


Ans – जिसकी जनसंख्या 1 लाख या उससे अधिक है


Que – 74 वे संविधान संशोधन के अनुसार किसी संक्रमण श्री क्षेत्र के लिए किसका गठन किया जाता है ?


Ans – नगर पंचायत


Que – ग्राम विकास विभाग की स्थापना कब हुई ?


Ans – 1974


Que – राज्य और जिले के बीच समन्वय कौन होता है ?


Ans – जिलाधीश


Que – जिला स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में जिलाधीश क्या कहलाता है ?


Ans – रिटर्निंग ऑफिसर


Que – जिलाधीश जब राजस्व वसूली का कार्य करता है तो उसे क्या कहा जाता है ?


Ans – कलेक्टर


Que – भारत में कलेक्टर पद सर्वप्रथम सृजित किया गया ?


Ans – 1772 में


Que – “ह्यूमन सोसाइटी” किसकी पुस्तक है ?


Ans – किंग्सले डेविस


Que – भारतीय गांव में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार क्या है ?


Ans – जाति


Que – किशन गढ़ी गांव का अध्ययन किस विद्वान ने किया था ?


Ans – मैकम मेरिट


Que – “ग्रामीण समुदाय तालाब के शांत जल के समान है जबकि नगरीय समुदाय केतली में उबलते पानी के समान” – यह कथन किस विद्वान का है ?


Ans – सोरोकिन जिमरमैन


Que – किसने ग्रामीण समुदाय को लघु गणतंत्र माना है ?


Ans – चार्ल्स मेटकाफ


Que – किसने भारतीय ग्रामीण समाज को परीक्षण के लिए एक विशाल प्रयोगशाला माना है ?


Ans – ए आर देसाई


Que – ग्रामीण समाज क्या है ?


Ans – एक समुदाय


Que – मोहना गांव का दिन किसने किया ?


Ans – डी एन मजूमदार


Que – “कॉस्ट ओल्ड एंड न्यू” किसकी पुस्तक है ?


Ans – आंद्रे बिताई


Que – किस समाज में अंधविश्वासों का प्रभुत्व होता है ?


Ans – एक जनजाति समाज में


Que – “लघु समुदाय पालने से लेकर कब्र तक के जीवन का संयोजन है” – यह कथन किस विद्वान का है ?


Ans – राबर्ट रेडफील्ड


Que – जजमानी व्यवस्था किस समाज की प्रमुख विशेषता है ?


Ans – ग्रामीण समाज


Que – “इंडियन विलेज” किसकी रचना है ?


Ans – एस सी दुबे


Que – “विलेज इंडिया” किसकी रचना है ?


Ans – मैकम मेरियेट

Tuesday, 28 November 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 3

Que – संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा कब किया गया ?

Ans – 25 सितंबर 2001

Que – पोषणीय कृषि के तीन अंग कौन से हैं ?

Ans – 1. एक ही खेत पर हर वर्ष एक ही फसल न बोना , 2.एक से अधिक फसलों को एक साथ बोना , 3.खेत का पानी खेत में हार का पानी हार में व्यवस्था को अपनाना

Que – मध्यप्रदेश में वानिकी प्रोत्साहन हेतु पंचवन योजना कब से शुरू की गई ?

Ans – 1975

Que – संजीवनी संस्थान कहां स्थित है ?

Ans – भोपाल

Que – मध्यप्रदेश में उद्यानिकी मिशन कब से शुरू किया गया ?

Ans – 2006 -07

Que – प्रदेश में सर्वाधिक पशु घनत्व किस जिले में है ?

Ans – टीकमगढ़

Rural Development in India

Que -राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारंभ की गई ?

Ans – 1999 -2000

Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?

Ans – रतलाम

Que – मध्यप्रदेश में अफीम का उत्पादन किस जिले में होता है ?

Ans – मंदसौर।

Que – मध्यप्रदेश में गांजे का उत्पादन किस जिले में होता है ?

Ans – खंडवा

Que – मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शुद्ध कृषिगत भूमि किस जिले में है ?

Ans – उज्जैन

Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम शुद्ध कृषिगत भूमि किस जिले मे ?

Ans – मंडला

Que – मध्यप्रदेश राज्य में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण हुआ ?

Ans – वेनगंगा नहर

Que – मध्यप्रदेश राज्य में सिंचाई का प्रमुख साधन कौन सा है ?

Ans – कुए और नलकूप

Rural Development in India

Que – जलोढ़ मृदा का पी एच मान कितना होता है ?

Ans – 7 से अधिक

Que – भारत में न्यूनतम समर्थन कीमतें सरकार द्वारा वर्ष में कितनी बार घोषित की जाती है ?

Ans – दो बार

Que – भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई ?

Ans – पंतनगर

Que – सघन पशु विकास कार्यक्रम कब चलाया गया ?

Ans – 1964 – 1965

Que – आम्रपाली प्रजाति है ?

Ans – आम की

Que – भारत में सबसे अधिक गरीब किस राज्य में हैं ?

Ans – उड़ीसा

Que – स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू की गई ?

Ans – अप्रैल 1999

Que – स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब लागू की गई ?

Ans – दिसंबर 1997

Rural Development in India

Que – प्रछन्न बेरोजगारी का दूसरा नाम क्या है ?

Ans – छिपी बेरोजगारी

Que – विश्व में भारत का चाय उत्पादन में कौन सा स्थान है ?

Ans – पहला

Que – विश्व में भारत का चावल उत्पादन में कौन सा स्थान है ?

Ans – दूसरा

Que – भारत में चावल की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता कितने किलोग्राम है ?

Ans – 2127 किलोग्राम

Que – भारत में सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत कितना है ?

Ans – 40%

Que – भारत में 4 हेक्टर तक की जोतों का प्रतिशत कितना है ?

Ans – 93 %

Que – भारत में भूमि का प्रति व्यक्ति क्षेत्रफल कितना है ?

Ans – 0.38 हेयक्टर

Que – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान सिर्फ 2 प्रतिशत है भारत में कितना प्रतिशत है ?

Ans – 25.6%

Rural Development in India

Que – “भारतीय किसान ऋण में ही जन्म लेता है और ऋण में ही पलता है और ऋण में ही मर जाता है” – यह कहना है ?

Ans – कृषि मूल्य आयोग का

Que – नाबार्ड एक शीर्ष वित्तीय संस्था है जो बनी हैै ?

Ans – कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु

Que – राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना की स्थापना कब की गई ?

Ans – 1988

Que – समोच्च कृषि किन क्षेत्रों में अपनाई जाती है ?

Ans – अपरदन प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में

Que – सामूहिक कृषि का प्रचलन सर्वप्रथम किस देश में शुरू किया गया था ?

Ans – पूर्व सोवियत संघ (रूस)

Que – प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में क्या सम्मिलित है ?

Ans – बेसिक शिक्षा , पोषाहार , पेयजल , स्वास्थ्य , ग्रामीण सड़के तथा आवास

Que – भूमि सुधार के विषय किस सूची से संबंधित है ?

Ans – राज्य सूची

Que – धारणीय कृषि का अर्थ है ?

Ans – आत्मनिर्भरता

Rural Development in India

Que – कृषि में युग्म पैदावार का आशय क्या उगाने से है ?

Ans – एक ही साथ दो फसल

Que – भारत में खाद्य समस्या का प्रारंभ कब से हुआ ?

Ans – 1947

Que – भारत में ग्राम त्रण का सबसे प्रमुख स्त्रोत कौन सा है ?

Ans – साहूकार

Que – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किस प्रकार की खेती की जाती है ?

Ans – दियारा खेती

Que – भारत में अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है ?

Ans – मिश्रित

Que – निम्नलिखित कथन किसका है – “ग्रामीण जीवन सुझाव देता है बचाव जबकि नागरिक जीवन सुझाता है खर्च करो” ?

Ans – ई ए रास

Que – किसी पदार्थों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों के बारे में अनुशंसा करता है ?

Ans – कृषिगत लागत एवं मूल्य आयोग

Que – “भारतीय कृषि मानसून का जुआ है” – कथन किसका है ?

Ans – भारतीय योजना आयोग का

Que – नई कृषि नीति की घोषणा की गई ?

Ans – जुलाई 2000

Que – अवधि के अनुसार ऋणों को वर्गीकृत किया जा सकता है ?

Ans – 3 (अल्पकालीन , मध्यकालीन और दीर्घकालीन )

Que – हरित क्रांति से किसका प्रयोग बढ़ा है ?

Ans – उन्नत किस्म के बीजों का , सिंचाई का , रासायनिक खाद का

Que – भूदान आंदोलन के जन्मदाता कौन है ?

Ans – आचार्य विनोबा भावे

Rural Development in India

Que – खेतों का ऐसा पुनर्संगठन जिसमें भूमि की बहुत छोटे-छोटे अथवा बिखरे हुए टुकड़े को एक स्थान पर एकत्रित किया जा सके क्या कहलाता है ?

Ans – चकबंदी

Que – भूमि सुधार कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में कब शामिल कर लिया गया था ?

Ans – 29 अप्रैल 1990

Que – भारत में प्राथमिक कृषि साख समितियों की स्थापना किस सन के पश्चात हुई ?

Ans – 1904

Que – प्राथमिक कृषि साख समिति के निर्माण के लिए उसके सदस्यों की न्यूनतम संख्या होना चाहिए ?

Ans – 10

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 2

Que – भारत में अधिकांश अदृश्य बेरोजगारी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
Ans – कृषि
Que – सीमांत कृषक वे होते हैं जिनके जोत का आकार होता है ?
Ans – 1 हेक्टेयर से कम
Que – जब किसी व्यवसाय में आवश्यकता से अधिक लोग संलग्न होती है तो उसे कौन सी बेरोजगारी कहते हैं ?
Ans – प्रच्छन्न बेरोजगारी
Que – जब लोगों को अपनी क्षमता से कम क्षमता के रोजगार पद पर काम करना पड़ता है तो एक किस प्रकार की बेरोजगारी कहलाती है ?
Ans – अर्द्ध बेरोजगारी
Que – समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम कब आरंभ किया गया ?
Ans – 1952
Que – सुनिश्चित रोजगार योजना में योजना व्यय का कितना भार केंद्र सरकार उठाती है ?
Ans – 25%
Que – सहकारी साख ढांचे में शिखर संस्था कौन सी है ?
Ans – नाबार्ड
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक किसको ऋण सुविधा प्रदान करते हैं ?
Ans – प्राथमिक साख समिती को
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करती है ?
Ans – जिला स्तर पर
Que – मध्यकालीन कृषि वित्त की अवधि कितनी होती है  ?
Ans – 15 माह से 5 वर्ष
Que – तकावी ऋण कौन प्रदान करता है  ?
Ans – सरकार
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक कितने प्रकार की होती है ?
Ans – दो
Government Schemes for Rural Development
Que – नाबार्ड की स्थापना कब हुई ?
Ans – 1982
Que – देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना कब हुई  ?
Ans – 26 सितंबर 1975
Que – देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ की गई ?
Ans – 1998 – 99
Que – सहकारी साख समिति अधिनियम किस सन में पारित किया गया ?
Ans – 1904
Que – सहकारी आंदोलन की प्रगति एवं मूल्यांकन के लिए नियुक्त कमेटी के अध्यक्ष थे ?
Ans – मैकलेगन
Que – राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
Ans – 1958
Que – राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है ?
Ans – हैदराबाद में।
Que – सबसे अधिक फल एवं सब्जी उगाने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
Que – मछली उत्पादन करने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
Que – सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है ?
Ans – एक चौथाई
Que – भारतीय कृषि में कृषक पशु शक्ति का योगदान ?
Ans – घट रहा है
Que – कृषि विकास तथा उद्योग विकास एक दूसरे के ?
Ans – पूरक है
Que – अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
Ans – 1979 – 80
Que – ग्रामीण संचार सेवक योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई ?
Ans – दिसंबर 2002
Government Schemes for Rural Development
Que – उत्पादन फलन से आशय है ?
Ans – साधन और उत्पादन की मात्रा के बीच संबंध
Que – भारत सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित किया ?
Ans – 1948
Que – निबल बोये गई क्षेत्रफल में सर्वाधिक हिस्सा है ?
Ans – धान का
Que – चावल के उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है ?
Ans – पश्चिम बंगाल
Que – तिलहन उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है ?
Ans – मध्य प्रदेश
Que – सर्वाधिक चावल उत्पादन करने वाला देश है ?
Ans – चीन
Que – हरित क्रांति के दौरान भारत में किस प्रकार का फसल प्रतिरूप अपनाया गया ?
Ans – एक फसली
Que – रासायनिक उर्वरकों की प्रति हेक्टर खपत किस राज्य में सर्वाधिक है ?
Ans – पंजाब
Que – भारत में निम्नलिखित में से किस कृषि लागत पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है ?   
Ans – रासायनिक उर्वरक
Que – किसी की नवीन प्रौद्योगिकी को सर्वाधिक सफलता किस राज्य में मिली ?
Ans – पंजाब
Government Schemes for Rural Development
Que – हरित क्रांति में किस फसल पर अधिक जोर दिया गया ?
Ans – गेहूं और चावल
Que – बहुफसली कार्यक्रम क्या है ?
Ans – 1 वर्ष में अल्पावधि की बोई गई फसलें
Que – हरित क्रांति के परिणाम स्वरुप क्या हुआ ?
Ans – उत्पादन बढ़ा है , प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ी है , क्षेत्रीय विषमता में वृद्धि हुई है
Que – भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ?
Ans – छटवी पंचवर्षीय योजना में
Que – भारतीय कृषि में खाद्यान्न की फसलों का औसत कितना प्रतिशत भाग है ?
Ans – 72 प्रतिशत
Que – कृषि की उत्पादकता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण उपाय है ?
Ans – चकबंदी तथा सहकारी खेती
Que – भारत में विश्व की कुल पशु संख्या के कितने प्रतिशत पशु पाए जाती है ?
Ans – 19 प्रतिशत
Que – कृषि पर लगने वाला उत्पादन शुल्क व आयात शुल्क किस श्रेणी में आता है ?
Ans – अप्रत्यक्ष कर की श्रेणी
Que – भू राजस्व कृषि आयकर किस प्रकार के कर हैं ?
Ans – प्रत्यक्ष कर
Que – कृषि पर किस प्रकार की कर लगाये जाते है ?
Ans – प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों
Que – भारत में अंत्योदय अन्न योजना किस सन में प्रारंभ की गई ?
Ans – 2000
Que – खाद्यान्न जांच समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – अशोक मेहता
Que – भारत में कितने केंद्रीय पशु प्रजनन फॉर्म है ?
Ans – 7
Que – कृषि कार्य हेतु व्यापारिक बैंक किस प्रकार का ऋण देती है ?
Ans – अल्पकालीन तथा मध्यकालीन ( दीघ्रकालीन नहीं देती )
Que – कृषि मूल्य आयोग की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1965
Que – क्रषकों की आय में स्थिरता बनाए रखने के लिए फसल बीमा योजना का सुझाव किसने दिया ?
Ans – श्री नारायण स्वामी नायडू ने
Que – सर्वप्रथम भारत में फसल बीमा योजना किसके द्वारा चलाई गई ?
Ans – जीवन बीमा निगम के द्वारा
Que – व्यापक फसल बीमा योजना किस सन में लागू की गई ?
Ans – 1985
Que – कृषि ब गैर कृषि की आय में विषमता का अंश जिस देश में कम होता है वह देश होता है आर्थिक दृष्टि से ?
Ans – विकसित
Que – सार्वजनिक वितरण प्रणाली मुख्य घटक है ?
Ans – गरीबी उन्मूलन का
Que – आठवीं योजना के सापेक्ष नवीं योजना में निम्न में से किस फसल की प्रति हेक्टर रुपए में गिरावट आई ?
Ans – ज्वार
Que – कृषि में नई प्रौद्योगिकी के लाभों के वितरण सर्वाधिक हिस्सा किस के पक्ष में गया है ?
Ans – बडे श्रमिकों के पक्ष में
Que – भारत के कुल निर्यात में कृषि निर्यात का हिस्सा है ?
Ans – 13.5%
Que – भारत की कुल कृषि निर्यात में सर्वाधिक हिस्सा किस  फसल का है ?
Ans – समुद्री उत्पाद

POPULAR POSTS