ALWAYS REMEMBER THINKS

Motivation...#must_read

#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...

Thursday, 21 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 8

  • राज्य में सबसे पहली पहली शताब्दी में चंदेल वंश में सिंचाई के लिए खजुराहो में तालाबों का निर्माण कराया !
  • मध्य प्रदेश में सबसे पहली नहर सन 1923 में बालाघाट जिले में वेनगंगा नहर बनाई गई थी !
  • वर्ष 2015 – 16 में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचाई का प्रतिशत 66 प्रतिशत कुए एवं नलकूप से है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक नहर सिंचित क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सिंचित प्रतिशत वाला जिला दतिया है !
  • मध्य प्रदेश का न्यूनतम सिंचित प्रतिशत वाला जिला डिंडोरी है !
  • विद्युत पंप सेट का सर्वाधिक प्रयोग मालवा एवं निमाड़ के मैदानी क्षेत्रों में होता है !
  • राज्य में सर्वाधिक भूमिगत जल का दोहन इंदौर , उज्जैन , मंदसौर , शाजापुर व रतलाम जिला में होता है , इस कारण इन 5 जिलों को काला जिला कहा जाता है !
  • राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर नहरी सिंचाई तवा परियोजना के द्वारा होती है !
  • तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई बालाघाट एवं सिवनी जिले में की जाती है !
  • कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पश्चिमी मध्य प्रदेश में होती है !
  • नलकूपों द्वारा सिंचाई का संकेंद्रण मुख्य रूप से मालवा क्षेत्र में है !
  • पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई इंदौर जिले में होती है !
  • नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में किया गया था !
  • नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण गठन 1969 में किया गया !
  • मध्यप्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों की समुचित एवं समन्वित विकास के लिए 1956 में जल संसाधन विभाग की स्थापना की गई !
  • अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना कृषि विकास हेतु वर्ष 2000 – 2001 में शुरू की गई !
  • मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2010 – 11 में शुरू की गई !
  • मध्यप्रदेश में चावल का सर्वाधिक उत्पादन बालाघाट जिले में होता है !
  • भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा आंध्र प्रदेश से प्रारंभ किया गया था !
  • डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के जनक माना जाता है !
  • मालवा के पठार में काली मृदा पाई जाती है !
  • जलोढ़ मृदा का पीएच मान 7 से अधिक होता है !
  • मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम 1000 व्यक्ति वाली जनसंख्या बाले गांव को पेयजल की सुविधा दी जाएगी !
  • कपास की कृषि के लिए काली मृदा उपयुक्त होती है !
  • वित्तीय सहायता हेतु अल्पकालीन ऋण की अवधि 15 माह होती है !
  • परमाकल्चर , पारिस्थितिकीय कृषि का पर्यायवाची है !
  • पारिस्थितिकी कृषि 21वीं सदी के लिए आवश्यक मानी जा रही है !
  • सब्जियों की व्यापारिक खेती को ओलेरीकल्चर कहते हैं !
  • दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में 2006 से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है !
  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है !
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2008 का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है !
  • हलाली योजना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है इस परियोजना का अन्य नाम सम्राट अशोक परियोजना है !
  • भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई इंदौर में स्थापित है !
  • 12वीं पंचवर्षीय योजना में सामाजिक सेवा पर सर्वाधिक राशि का प्रावधान किया गया है !
  • मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुरैना है !
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्ष 2005 से शुरु की गई थी !
  • विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है !
  • बीजों की श्रंखला में प्रजनक बीज सर्वाधिक आनुवंशिक शुद्धता वाले होते है !
  • 3 फरवरी 2001 को पानी रोको अभियान शुरू किया गया था !
  • भारत में तेंदूपत्ता उत्पन्न करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है , प्रदेश में जबलपुर एवं सागर संभाग में सर्वाधिक तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है !
  • खैर वृक्ष से कत्था निकाला जाता है !
  • भारत की सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान 1950 में 55% था , जो कि 2013 – 14 में 14% रह गया है !
  • मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 1972 में की गई !
  • किसान लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2013 – 14 में की गई !
  • कृषि विकास हेतु विपुल उत्पादन कार्यक्रम 2014 में शुरू किया गया !
  • मुख्यमंत्री मजदूर योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2007 से शुरू की गई !
  • थ्रस्ट परियोजना की शुरुआत 1989 में की गई !
  • नंदीशाला योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2005 से की गई !
  • मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन उर्वरकों का प्रयोग होता है !
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को भारत सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति ग्राम चावल दिए जाने का प्रावधान है !
  • मध्य प्रदेश में चने का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र होशंगाबाद है !
  • मध्य प्रदेश भूमि विकास निगम की स्थापना 1977 – 78 में की गई थी !
  • मध्य प्रदेश में किसानों के हित संरक्षण हेतु प्रत्येक जिले में एक किसान परिषद का गठन किया गया है , जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत का अध्यक्ष होता है !
  • मध्य प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का 40% भाग एक फसलीय तथा 70% भाग द्विफसलीय कृषि भूमि के अंतर्गत आता है !
  • भारत में प्रदेश स्तर का एक अनूठा का एकमात्र किसान कॉल सेंटर भोपाल में स्थित है !
  • मध्य प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण शाजापुर जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम सलारिया में कामधेनु अभ्यारण के नाम से है !
  • बिना ब्याज के कृषि ऋण देने वाला मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है !
  • आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 26 जनवरी 2014 को मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले से की !
  • मध्यप्रदेश शासन में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत 7 अप्रैल 2017 को ग्वालियर में CM द्वारा की गई जिसमें ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा !
  • मिशन इंद्रधनुष की 10 दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 तक 13 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया जो प्रत्येक माह की 7 तारीख से प्रारंभ होगा 7 दिन तक चलेगा !
  • 2004 में किसानों पर राष्ट्रीय आयोग का गठन प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया !
  • केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल मणिपुर में स्थित है !
  • भैंस की अधिकतम दूध देने वाली नस्ल का नाम मुर्रा है 

Wednesday, 20 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 7

Rural Economy Most Important Questions and Answers

Que – मृदुरोमिल आसिता किस फसल का रोग है ?
Ans – मटर
Que – पाइजन सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मटर
Que – रेफेनस सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मूली का
Que – पत्ता गोभी का कौन सा मुख्य भाग खाया जाता है ?
Ans – पत्तियां
Que – ग्राम सभा से क्या अभिप्राय है ?
Ans – ग्राम स्तर की पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
Que – पौधों की जड़ के विकास के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है ?
Ans – फास्फोरस
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया ?
Ans – 19 जनवरी 1994
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
Ans – आर परशुराम

Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – MB लोहानी
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान सचिव कौन है ?
Ans – सुनीता त्रिपाठी
Que – मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
Ans – 5
Que – फ़सलों के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने कृषि क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
Ans – 7
Que – मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में औसत वर्षा कितनी होती है ?
Ans – 75 से 125 सेंटीमीटर
Que – सन 2000 से पहले अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी थी ?
Ans – चावल
Que – वर्तमान में मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
Ans – गेहूं
Que – वर्तमान में दलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है ?
Ans – पहला

Que – देश का कितने प्रतिशत सोयाबीन मध्यप्रदेश द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
Ans – 60% लगभग
Que – मध्यप्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल कौन सी है ?
Ans – कपास
Que – मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र कपास उत्पादन हेतु उपयुक्त है ?
Ans – पश्चिमी मध्य प्रदेश की काली मिट्टी का मालवा क्षेत्र
Que – गन्ना तैयार होने में लगभग कितना समय लगता है ?
Ans – 10 से 14 माह
Que – मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1982
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को सफेद सोना का क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन क्षेत्र को
Que – मध्य प्रदेश में सोयाबीन की सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में है ?
Ans – उज्जैन
Que – गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में होता है ?
Ans – निमाड़ क्षेत्र में
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को निमाड़ क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन का क्षेत्र में

Que – राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र किस जिले में है ?
Ans – इंदौर
Que – एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – उज्जैन
Que – देश की प्रथम जैविक खाद इकाई मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित की गई है ?
Ans – इंदौर
Que – अपशिष्ट से जैविक खाद बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है 
?
Ans – ग्वालियर
Que – सहकारी क्षेत्र का कीटनाशक संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – कटनी
Que – मध्य प्रदेश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है ?
Ans – 70%
Que – मध्य प्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत क्षेत्रफल पर कृषि होती है ?
Ans – 49%
Que – देश की कुल गेहूं उत्पादन का कितने प्रतिशत मध्यप्रदेश में उत्पादित होता है ?
Ans – 11%
Que – मध्य प्रदेश की फसलों में खरीफ की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 62 प्रतिशत

Que – मध्य प्रदेश की फसलों में रवि की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 38%
Que – मध्यप्रदेश का कपास उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
Que – मध्यप्रदेश का गेहूं उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – चौथा
Que – मध्य प्रदेश की कौन से जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
Ans – मंदसौर और नीमच
Que – मध्यप्रदेश की कौनसी जिलों में गांजा का उत्पादन होता है ?
Ans – खंडवा व बुरहानपुर
Que – मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक सरसों उत्पादित होती है ?
Ans – ग्वालियर , भिंड , मुरैना
Que – पीली क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
Ans – सोयाबीन

Que – उनालू किस फसल को कहते है ?
Ans – रवि की फसल को
Que – रवि और खरीफ के मध्य में उगाई जाने वाली फसलों को क्या कहते है ?
Ans – जायद की फसलें
Que – मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – हरदा
Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – नीमच
Que – मध्य प्रदेश मंडी अधिनियम कब पारित किया गया ?
Ans – 1960
Que – राष्ट्रीय दलहन विकास योजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1998 99
Que – मध्यप्रदेश राज्य के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस फसल की कृषि की जाती है ?
Ans – सोयाबीन
Que – मध्य प्रदेश गेहूं अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – पवारखेड़ा ( होशंगाबाद )

Que – मध्यप्रदेश में कृषि का अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सेंटर कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – मध्य प्रदेश गन्ना अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – बोमानी ( नरसिंहपुर )
Que – सैंलरिच जैविक खाद संयंत्र कहां स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र किस जिले मे है ?
Ans – रतलाम
Que – मध्य प्रदेश दलहन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खमरिया ( जबलपुर )
Que – राष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – बड़वानी
Que – कपास अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खरगोन
Que – कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – भोपाल

Que – कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय मध्य प्रदेश किस जिले में है ?
Ans – जबलपुर
Que – उद्यानिकी महाविद्यालय मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – मंदसौर
Que – मवेशियों को चारा बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – धार
Que – एकीकृत डेयरी विकास परियोजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1997
Que – प्रदेश में नंदी शाला योजना कब आरंभ की गई ?
Ans – 26 अक्टूबर 2005
Que – राज्य में पशु पशु घनत्व कितना है ?
Ans – 110 पशु प्रति वर्ग किलोमीटर
Que – तिलहन उत्पादन में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा

Monday, 11 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 6

Que – भारत में छावनी परिषद की स्थापना कब की गई ?

Ans – 2006

Que – किस अधिनियम के तहत प्रांतों में स्वायत्त शासन स्थापित किया गया ?

Ans – भारत शासन अधिनियम 1935

Que – मध्य प्रांत की जनपद योजना 1948 के निर्माता कौन थे ?

Ans – द्वारिका प्रसाद मिश्र

Que – 1952 में लागू सामुदायिक विकास कार्यक्रम का विचार कहां से लिया गया ?Ans – अमेरिका

Que – सामुदायिक विकास कार्यक्रम की जांच के लिए 1957 में सामुदायिक परियोजना तथा राष्ट्रीय विकास सेवा का अध्ययन दल नामक समिति की स्थापना की गई इसके अध्यक्ष कौन थे ?

Ans – बलवंत राय मेहता

Que – बी आर मेहता समिति ने इस व्यवस्था को प्रस्तावित किया उसे संज्ञा दी गई ?

Ans – लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण

Que – 73वें संविधान संशोधन को भारतीय संविधान के किस भाग में समाहित किया गया है ?

Ans – भाग 9

Que – मध्यप्रदेश में नगर निगम में वार्डों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?

Ans – 70

Que – मध्यप्रदेश में नगरपालिका अधिनियम लागू है ?

Ans – नगरपालिका अधिनियम 1961

Que – एक कार्यक्रम  को जिनका के लोगों की दिन प्रतिदिन के जीवन से संबंध में केवल उन लोगों के द्वारा ही कार्यान्वित किया जा सकता है यह किस कमेटी ने सुझाव दिया ?

Ans – बलवंत राय मेहता कमेटी

Que – जब तक स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी और अधिकार नहीं सौंपे जाते संविधान के निर्देशक का सिद्धांत राजनीतिक तथा विकास संबंधी लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता यह किस कमेटी की सिफारिश थी ?

Ans – बलवंत राय मेहता कमेटी

Que – लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण सामुदायिक विकास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पंचायती राज संस्थाओं की तुरंत शुरुआत की जानी चाहिए किस समिति ने सिफारिश दी ?

Ans – बलवंत राय मेहता समिति

Que – किस तत्व की उपलब्धता जलप्लावित भूमि में कम होती है ?

Ans – फास्फोरस

Que – किस तत्व को पौधों के लिए आवश्यक तत्व कहा जाता है ?

Ans – फास्फोरस

Que – बाजार का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ?

Ans – केंद्र सरकार के द्वारा

Que – कृषि के लिए वही मृदाएं सर्वोत्तम है जिन का PH मान होता है ?

Ans – 6 व 7 के बीच

Que – बीज का वास्तविक गुण निर्धारित किया जाता है ?

Ans – शुद्धता + अंकुरण के द्वारा

Que – पौधे के जीवन के लिए आवश्यक तत्वों की संख्या कितनी है ?

Ans – 13

Que – T – Z Tetra Zolium Test किसका पता लगाने के लिए किया जाता है ?

Ans – बीज का अंकुरण

Que – भारतीय बीज अधिनियम कब लागू किया गया ?

Ans – 29 दिसंबर 1966

Que – मध्यप्रदेश में पंचायतों की बैठक कौन बुलाता है ?

Ans – सरपंच

Que –  फसलों के लिए भूमि में किस तत्व की अत्यंत कमी होती है ?

Ans – नाइट्रोजन

Que – भारत में खाद्यान्न उत्पादन कितनी करोड़ टन वार्षिक है ?

Ans – 25 करोड़ टन

Que – लखनऊ सफेदा किस फसल की प्रजाति है ?

Ans – आमQue – इलाहाबादी सफेदा किस फसल की प्रजाति है ?

Ans – अमरूद

Que – पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई अब कितनी हो गई है ?

Ans – ढाई बर्ष

Que – सहारनपुर 6 किस फसल की प्रजाति है ?

Ans – पपीते की
          Que – बाढ़ की स्थिति में निम्नलिखित में से किस फसल को रोपित किया जाना चाहिए ?

Ans – केला

Que – कॉब डगलस उत्पादन फलन है ?

Ans – रेखिए एवं समरूपी

Que – दीर्घकालीन उत्पादन फलन का अर्थ है ?

Ans – पैमाने के प्रतिफल के नियम से

Que – उत्पादन फलन से क्या आशय हे ?

Ans – साधन और उत्पादन की मात्रा के बीच संबंध

Que – खरबूजे की बुबाई कब की जाती है ?

Ans – फरवरी में

Que – पूसा चेतकी किस फसल की प्रजाति है ?Ans – मूली की

Que – त्रिस्तरीय पंचायतों का अनिवार्य रूप से गठन कितनी आबादी से अधिक पर होता है ?

Ans – 20 लाख

Que – पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग की नियुक्ति कब होती है ?

Ans – प्रत्येक 5 वर्ष बाद

Que – अशोक मेहता समिति 1977 द्वारा सुझाए गए दो स्तर कौन से है ?Ans – जिला पंचायत ब मंडल पंचायत

Que – सर्वप्रथम किसने पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा देने की सिफारिश की थी ?

Ans – पी के युंगन

Que – अशोक मेहता समिति कब गठित की गई ?

Ans – 1977

Que – अशोक मेहता समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की ?Ans – 1978

Que – पूरे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में लगभग कितनी महिलाएं विभिन्न प्रतिनिधि पदों पर है ?

Ans – 10 लाख

Que – किसने पंचायतों को जन क्रांति का सर्वोत्तम साधन माना है ?

Ans – सी राजगोपालाचारी

Que – स्वतंत्रता से पूर्व ग्राम पंचायतों के निर्माण और स्वरूप पर सर्वप्रथम विस्तृत विचार प्रकट करने का श्रेय किसे जाता है ?

Ans – श्रीमती एनी बेसेंट

Que – नीति निर्देशक तत्वो का कौन सा अनुच्छेद ग्राम पंचायतों से संबंधित है ?Ans – अनुच्छेद 40

Que – भूमि सुधार से क्या आशय है ?

Ans – कार्यशील जोतों का पुनर्गठन व संस्थागत परिवर्तन

Que – बलवंत राय मेहता कमेटी ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम की सफलता का मूल कारण क्या बताया

?Ans – जनता की सहभागिता ना होना

Que – ग्राम पंचायतों को समाप्त कर देने की सिफारिश किस कमेटी ने की थी ?

Ans – अशोक मेहता समिति

Que – डॉ पी वी के राव के नेतृत्व में पंचायती राज के संबंध में कमेटी का गठन कब किया गया ?

Ans – 1985

Que – पंचायतों में आरक्षण प्रदान किया जाता है ?

Ans – जनसंख्या के अनुपात में एवं चक्रानुक्रम प्रणाली द्वारा

Que – भूमि सुधार कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में कब शामिल किया गया था ?

Ans – 29 अप्रैल 1990

Que – अयूर लता किसकी प्रजाति है ?

Ans – टमाटर की

Que – मूंगा कीट किस फसल में लगता है ?

Ans – आम में

Que – आलू का मूल स्थान क्या है ?

Ans – दक्षिण अमेरिका

Que – परभनी क्रांती किससे संबंधित है ?

Ans – भिंडी उत्पादन  से

Que – किस फसल में गर्म हवा सहन करने की क्षमता सबसे अधिक होती है ?

Ans – भिंडी में

Que – टमाटर में लाल रंग किसके कारण होता है ?

Ans – लाइकोपीन के कारण

Que – विश्व में भारत का चावल उत्पादन में कौन सा स्थान है ?

Ans – दूसरा

Que – पूसा क्रांति किससे संबंधित है ?

Ans – बैंगन
x

POPULAR POSTS