- राज्य में सबसे पहली पहली शताब्दी में चंदेल वंश में सिंचाई के लिए खजुराहो में तालाबों का निर्माण कराया !
- मध्य प्रदेश में सबसे पहली नहर सन 1923 में बालाघाट जिले में वेनगंगा नहर बनाई गई थी !
- वर्ष 2015 – 16 में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचाई का प्रतिशत 66 प्रतिशत कुए एवं नलकूप से है !
- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक नहर सिंचित क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश है !
- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सिंचित प्रतिशत वाला जिला दतिया है !
- मध्य प्रदेश का न्यूनतम सिंचित प्रतिशत वाला जिला डिंडोरी है !
- विद्युत पंप सेट का सर्वाधिक प्रयोग मालवा एवं निमाड़ के मैदानी क्षेत्रों में होता है !
- राज्य में सर्वाधिक भूमिगत जल का दोहन इंदौर , उज्जैन , मंदसौर , शाजापुर व रतलाम जिला में होता है , इस कारण इन 5 जिलों को काला जिला कहा जाता है !
- राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर नहरी सिंचाई तवा परियोजना के द्वारा होती है !
- तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई बालाघाट एवं सिवनी जिले में की जाती है !
- कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पश्चिमी मध्य प्रदेश में होती है !
- नलकूपों द्वारा सिंचाई का संकेंद्रण मुख्य रूप से मालवा क्षेत्र में है !
- पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई इंदौर जिले में होती है !
- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में किया गया था !
- नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण गठन 1969 में किया गया !
- मध्यप्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों की समुचित एवं समन्वित विकास के लिए 1956 में जल संसाधन विभाग की स्थापना की गई !
- अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना कृषि विकास हेतु वर्ष 2000 – 2001 में शुरू की गई !
- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2010 – 11 में शुरू की गई !
- मध्यप्रदेश में चावल का सर्वाधिक उत्पादन बालाघाट जिले में होता है !
- भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा आंध्र प्रदेश से प्रारंभ किया गया था !
- डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के जनक माना जाता है !
- मालवा के पठार में काली मृदा पाई जाती है !
- जलोढ़ मृदा का पीएच मान 7 से अधिक होता है !
- मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम 1000 व्यक्ति वाली जनसंख्या बाले गांव को पेयजल की सुविधा दी जाएगी !
- कपास की कृषि के लिए काली मृदा उपयुक्त होती है !
- वित्तीय सहायता हेतु अल्पकालीन ऋण की अवधि 15 माह होती है !
- परमाकल्चर , पारिस्थितिकीय कृषि का पर्यायवाची है !
- पारिस्थितिकी कृषि 21वीं सदी के लिए आवश्यक मानी जा रही है !
- सब्जियों की व्यापारिक खेती को ओलेरीकल्चर कहते हैं !
- दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में 2006 से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है !
- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है !
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2008 का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है !
- हलाली योजना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है इस परियोजना का अन्य नाम सम्राट अशोक परियोजना है !
- भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई इंदौर में स्थापित है !
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सामाजिक सेवा पर सर्वाधिक राशि का प्रावधान किया गया है !
- मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुरैना है !
- कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्ष 2005 से शुरु की गई थी !
- विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है !
- बीजों की श्रंखला में प्रजनक बीज सर्वाधिक आनुवंशिक शुद्धता वाले होते है !
- 3 फरवरी 2001 को पानी रोको अभियान शुरू किया गया था !
- भारत में तेंदूपत्ता उत्पन्न करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है , प्रदेश में जबलपुर एवं सागर संभाग में सर्वाधिक तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है !
- खैर वृक्ष से कत्था निकाला जाता है !
- भारत की सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान 1950 में 55% था , जो कि 2013 – 14 में 14% रह गया है !
- मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 1972 में की गई !
- किसान लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2013 – 14 में की गई !
- कृषि विकास हेतु विपुल उत्पादन कार्यक्रम 2014 में शुरू किया गया !
- मुख्यमंत्री मजदूर योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2007 से शुरू की गई !
- थ्रस्ट परियोजना की शुरुआत 1989 में की गई !
- नंदीशाला योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2005 से की गई !
- मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन उर्वरकों का प्रयोग होता है !
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को भारत सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति ग्राम चावल दिए जाने का प्रावधान है !
- मध्य प्रदेश में चने का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र होशंगाबाद है !
- मध्य प्रदेश भूमि विकास निगम की स्थापना 1977 – 78 में की गई थी !
- मध्य प्रदेश में किसानों के हित संरक्षण हेतु प्रत्येक जिले में एक किसान परिषद का गठन किया गया है , जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत का अध्यक्ष होता है !
- मध्य प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का 40% भाग एक फसलीय तथा 70% भाग द्विफसलीय कृषि भूमि के अंतर्गत आता है !
- भारत में प्रदेश स्तर का एक अनूठा का एकमात्र किसान कॉल सेंटर भोपाल में स्थित है !
- मध्य प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण शाजापुर जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम सलारिया में कामधेनु अभ्यारण के नाम से है !
- बिना ब्याज के कृषि ऋण देने वाला मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है !
- आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 26 जनवरी 2014 को मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले से की !
- मध्यप्रदेश शासन में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत 7 अप्रैल 2017 को ग्वालियर में CM द्वारा की गई जिसमें ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा !
- मिशन इंद्रधनुष की 10 दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 तक 13 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया जो प्रत्येक माह की 7 तारीख से प्रारंभ होगा 7 दिन तक चलेगा !
- 2004 में किसानों पर राष्ट्रीय आयोग का गठन प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया !
- केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल मणिपुर में स्थित है !
- भैंस की अधिकतम दूध देने वाली नस्ल का नाम मुर्रा है
This blog is about to help those who preparing for PEB (Vyapam) and Banking. We make an effort to provide the quality material and useful information and easy to learn techniques for the students. We are serving our best free for all.
ALWAYS REMEMBER THINKS
Motivation...#must_read
#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...
PDF FILES FOR LEARN MORE
- Home
- मध्य प्रदेश पटवारी पेपर 2008,2012
- मध्य प्रदेश करेण्ट अफेयर्स (जन - अगस्त 2017 )
- Computer notes (hindi)
- पंचायती राज
- VYAPAM MATERIAL
- KIRAN REASONING BOOK IN HINDI
- COMPUTER HAND WRITTEN NOTES
- PRATIYOGITA DARPAN HINDI
- COMPUTER QUESTIONS
- GENERAL SCIENCE COMPLETE
- UPKAR GENERAL ENGLISH
- EXCEL SHORTCUTS KEY
Thursday, 21 December 2017
ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 8
Wednesday, 20 December 2017
ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 7
Rural Economy Most Important Questions and Answers
Que – मृदुरोमिल आसिता किस फसल का रोग है ?
Ans – मटर
Que – पाइजन सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मटर
Que – रेफेनस सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मूली का
Que – पत्ता गोभी का कौन सा मुख्य भाग खाया जाता है ?
Ans – पत्तियां
Que – ग्राम सभा से क्या अभिप्राय है ?
Ans – ग्राम स्तर की पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
Que – पौधों की जड़ के विकास के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है ?
Ans – फास्फोरस
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया ?
Ans – 19 जनवरी 1994
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
Ans – आर परशुराम
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – MB लोहानी
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान सचिव कौन है ?
Ans – सुनीता त्रिपाठी
Que – मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
Ans – 5
Que – फ़सलों के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने कृषि क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
Ans – 7
Que – मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में औसत वर्षा कितनी होती है ?
Ans – 75 से 125 सेंटीमीटर
Que – सन 2000 से पहले अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी थी ?
Ans – चावल
Que – वर्तमान में मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
Ans – गेहूं
Que – वर्तमान में दलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है ?
Ans – पहला
Que – देश का कितने प्रतिशत सोयाबीन मध्यप्रदेश द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
Ans – 60% लगभग
Que – मध्यप्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल कौन सी है ?
Ans – कपास
Que – मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र कपास उत्पादन हेतु उपयुक्त है ?
Ans – पश्चिमी मध्य प्रदेश की काली मिट्टी का मालवा क्षेत्र
Que – गन्ना तैयार होने में लगभग कितना समय लगता है ?
Ans – 10 से 14 माह
Que – मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1982
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को सफेद सोना का क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन क्षेत्र को
Que – मध्य प्रदेश में सोयाबीन की सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में है ?
Ans – उज्जैन
Que – गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में होता है ?
Ans – निमाड़ क्षेत्र में
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को निमाड़ क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन का क्षेत्र में
Que – राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र किस जिले में है ?
Ans – इंदौर
Que – एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – उज्जैन
Que – देश की प्रथम जैविक खाद इकाई मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित की गई है ?
Ans – इंदौर
Que – अपशिष्ट से जैविक खाद बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
?
?
Ans – ग्वालियर
Que – सहकारी क्षेत्र का कीटनाशक संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – कटनी
Que – मध्य प्रदेश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है ?
Ans – 70%
Que – मध्य प्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत क्षेत्रफल पर कृषि होती है ?
Ans – 49%
Que – देश की कुल गेहूं उत्पादन का कितने प्रतिशत मध्यप्रदेश में उत्पादित होता है ?
Ans – 11%
Que – मध्य प्रदेश की फसलों में खरीफ की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 62 प्रतिशत
Que – मध्य प्रदेश की फसलों में रवि की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 38%
Que – मध्यप्रदेश का कपास उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
Que – मध्यप्रदेश का गेहूं उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – चौथा
Que – मध्य प्रदेश की कौन से जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
Ans – मंदसौर और नीमच
Que – मध्यप्रदेश की कौनसी जिलों में गांजा का उत्पादन होता है ?
Ans – खंडवा व बुरहानपुर
Que – मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक सरसों उत्पादित होती है ?
Ans – ग्वालियर , भिंड , मुरैना
Que – पीली क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
Ans – सोयाबीन
Que – उनालू किस फसल को कहते है ?
Ans – रवि की फसल को
Que – रवि और खरीफ के मध्य में उगाई जाने वाली फसलों को क्या कहते है ?
Ans – जायद की फसलें
Que – मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – हरदा
Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – नीमच
Que – मध्य प्रदेश मंडी अधिनियम कब पारित किया गया ?
Ans – 1960
Que – राष्ट्रीय दलहन विकास योजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1998 99
Que – मध्यप्रदेश राज्य के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस फसल की कृषि की जाती है ?
Ans – सोयाबीन
Que – मध्य प्रदेश गेहूं अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – पवारखेड़ा ( होशंगाबाद )
Que – मध्यप्रदेश में कृषि का अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सेंटर कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – मध्य प्रदेश गन्ना अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – बोमानी ( नरसिंहपुर )
Que – सैंलरिच जैविक खाद संयंत्र कहां स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र किस जिले मे है ?
Ans – रतलाम
Que – मध्य प्रदेश दलहन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खमरिया ( जबलपुर )
Que – राष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – बड़वानी
Que – कपास अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खरगोन
Que – कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – भोपाल
Que – कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय मध्य प्रदेश किस जिले में है ?
Ans – जबलपुर
Que – उद्यानिकी महाविद्यालय मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – मंदसौर
Que – मवेशियों को चारा बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – धार
Que – एकीकृत डेयरी विकास परियोजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1997
Que – प्रदेश में नंदी शाला योजना कब आरंभ की गई ?
Ans – 26 अक्टूबर 2005
Que – राज्य में पशु पशु घनत्व कितना है ?
Ans – 110 पशु प्रति वर्ग किलोमीटर
Que – तिलहन उत्पादन में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
Monday, 11 December 2017
ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 6
Que – भारत में छावनी परिषद की स्थापना कब की गई ?
Ans – 2006
Que – किस अधिनियम के तहत प्रांतों में स्वायत्त शासन स्थापित किया गया ?
Ans – भारत शासन अधिनियम 1935
Que – मध्य प्रांत की जनपद योजना 1948 के निर्माता कौन थे ?
Ans – द्वारिका प्रसाद मिश्र
Que – 1952 में लागू सामुदायिक विकास कार्यक्रम का विचार कहां से लिया गया ?Ans – अमेरिका
Que – सामुदायिक विकास कार्यक्रम की जांच के लिए 1957 में सामुदायिक परियोजना तथा राष्ट्रीय विकास सेवा का अध्ययन दल नामक समिति की स्थापना की गई इसके अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – बलवंत राय मेहता
Que – बी आर मेहता समिति ने इस व्यवस्था को प्रस्तावित किया उसे संज्ञा दी गई ?
Ans – लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण
Que – 73वें संविधान संशोधन को भारतीय संविधान के किस भाग में समाहित किया गया है ?
Ans – भाग 9
Que – मध्यप्रदेश में नगर निगम में वार्डों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
Ans – 70
Que – मध्यप्रदेश में नगरपालिका अधिनियम लागू है ?
Ans – नगरपालिका अधिनियम 1961
Que – एक कार्यक्रम को जिनका के लोगों की दिन प्रतिदिन के जीवन से संबंध में केवल उन लोगों के द्वारा ही कार्यान्वित किया जा सकता है यह किस कमेटी ने सुझाव दिया ?
Ans – बलवंत राय मेहता कमेटी
Que – जब तक स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी और अधिकार नहीं सौंपे जाते संविधान के निर्देशक का सिद्धांत राजनीतिक तथा विकास संबंधी लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता यह किस कमेटी की सिफारिश थी ?
Ans – बलवंत राय मेहता कमेटी
Que – लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण सामुदायिक विकास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पंचायती राज संस्थाओं की तुरंत शुरुआत की जानी चाहिए किस समिति ने सिफारिश दी ?
Ans – बलवंत राय मेहता समिति
Que – किस तत्व की उपलब्धता जलप्लावित भूमि में कम होती है ?
Ans – फास्फोरस
Que – किस तत्व को पौधों के लिए आवश्यक तत्व कहा जाता है ?
Ans – फास्फोरस
Que – बाजार का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans – केंद्र सरकार के द्वारा
Que – कृषि के लिए वही मृदाएं सर्वोत्तम है जिन का PH मान होता है ?
Ans – 6 व 7 के बीच
Que – बीज का वास्तविक गुण निर्धारित किया जाता है ?
Ans – शुद्धता + अंकुरण के द्वारा
Que – पौधे के जीवन के लिए आवश्यक तत्वों की संख्या कितनी है ?
Ans – 13
Que – T – Z Tetra Zolium Test किसका पता लगाने के लिए किया जाता है ?
Ans – बीज का अंकुरण
Que – भारतीय बीज अधिनियम कब लागू किया गया ?
Ans – 29 दिसंबर 1966
Que – मध्यप्रदेश में पंचायतों की बैठक कौन बुलाता है ?
Ans – सरपंच
Que – फसलों के लिए भूमि में किस तत्व की अत्यंत कमी होती है ?
Ans – नाइट्रोजन
Que – भारत में खाद्यान्न उत्पादन कितनी करोड़ टन वार्षिक है ?
Ans – 25 करोड़ टन
Que – लखनऊ सफेदा किस फसल की प्रजाति है ?
Ans – आमQue – इलाहाबादी सफेदा किस फसल की प्रजाति है ?
Ans – अमरूद
Que – पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई अब कितनी हो गई है ?
Ans – ढाई बर्ष
Que – सहारनपुर 6 किस फसल की प्रजाति है ?
Ans – पपीते की
Que – बाढ़ की स्थिति में निम्नलिखित में से किस फसल को रोपित किया जाना चाहिए ?
Ans – केला
Que – कॉब डगलस उत्पादन फलन है ?
Ans – रेखिए एवं समरूपी
Que – दीर्घकालीन उत्पादन फलन का अर्थ है ?
Ans – पैमाने के प्रतिफल के नियम से
Que – उत्पादन फलन से क्या आशय हे ?
Ans – साधन और उत्पादन की मात्रा के बीच संबंध
Que – खरबूजे की बुबाई कब की जाती है ?
Ans – फरवरी में
Que – पूसा चेतकी किस फसल की प्रजाति है ?Ans – मूली की
Que – त्रिस्तरीय पंचायतों का अनिवार्य रूप से गठन कितनी आबादी से अधिक पर होता है ?
Ans – 20 लाख
Que – पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग की नियुक्ति कब होती है ?
Ans – प्रत्येक 5 वर्ष बाद
Que – अशोक मेहता समिति 1977 द्वारा सुझाए गए दो स्तर कौन से है ?Ans – जिला पंचायत ब मंडल पंचायत
Que – सर्वप्रथम किसने पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा देने की सिफारिश की थी ?
Ans – पी के युंगन
Que – अशोक मेहता समिति कब गठित की गई ?
Ans – 1977
Que – अशोक मेहता समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की ?Ans – 1978
Que – पूरे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में लगभग कितनी महिलाएं विभिन्न प्रतिनिधि पदों पर है ?
Ans – 10 लाख
Que – किसने पंचायतों को जन क्रांति का सर्वोत्तम साधन माना है ?
Ans – सी राजगोपालाचारी
Que – स्वतंत्रता से पूर्व ग्राम पंचायतों के निर्माण और स्वरूप पर सर्वप्रथम विस्तृत विचार प्रकट करने का श्रेय किसे जाता है ?
Ans – श्रीमती एनी बेसेंट
Que – नीति निर्देशक तत्वो का कौन सा अनुच्छेद ग्राम पंचायतों से संबंधित है ?Ans – अनुच्छेद 40
Que – भूमि सुधार से क्या आशय है ?
Ans – कार्यशील जोतों का पुनर्गठन व संस्थागत परिवर्तन
Que – बलवंत राय मेहता कमेटी ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम की सफलता का मूल कारण क्या बताया
?Ans – जनता की सहभागिता ना होना
Que – ग्राम पंचायतों को समाप्त कर देने की सिफारिश किस कमेटी ने की थी ?
Ans – अशोक मेहता समिति
Que – डॉ पी वी के राव के नेतृत्व में पंचायती राज के संबंध में कमेटी का गठन कब किया गया ?
Ans – 1985
Que – पंचायतों में आरक्षण प्रदान किया जाता है ?
Ans – जनसंख्या के अनुपात में एवं चक्रानुक्रम प्रणाली द्वारा
Que – भूमि सुधार कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में कब शामिल किया गया था ?
Ans – 29 अप्रैल 1990
Que – अयूर लता किसकी प्रजाति है ?
Ans – टमाटर की
Que – मूंगा कीट किस फसल में लगता है ?
Ans – आम में
Que – आलू का मूल स्थान क्या है ?
Ans – दक्षिण अमेरिका
Que – परभनी क्रांती किससे संबंधित है ?
Ans – भिंडी उत्पादन से
Que – किस फसल में गर्म हवा सहन करने की क्षमता सबसे अधिक होती है ?
Ans – भिंडी में
Que – टमाटर में लाल रंग किसके कारण होता है ?
Ans – लाइकोपीन के कारण
Que – विश्व में भारत का चावल उत्पादन में कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
Que – पूसा क्रांति किससे संबंधित है ?
Ans – बैंगन
x
Subscribe to:
Comments (Atom)
POPULAR POSTS
-
List of Bharat Ratna Award Winners (1954 – 2015) July 31, 2018 The Bharat Ratna, which was instituted in 1954 by the government...