ALWAYS REMEMBER THINKS

Motivation...#must_read

#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...

Showing posts with label PATWARI SPECIAL. Show all posts
Showing posts with label PATWARI SPECIAL. Show all posts

Thursday, 21 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 8

  • राज्य में सबसे पहली पहली शताब्दी में चंदेल वंश में सिंचाई के लिए खजुराहो में तालाबों का निर्माण कराया !
  • मध्य प्रदेश में सबसे पहली नहर सन 1923 में बालाघाट जिले में वेनगंगा नहर बनाई गई थी !
  • वर्ष 2015 – 16 में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचाई का प्रतिशत 66 प्रतिशत कुए एवं नलकूप से है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक नहर सिंचित क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश है !
  • मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सिंचित प्रतिशत वाला जिला दतिया है !
  • मध्य प्रदेश का न्यूनतम सिंचित प्रतिशत वाला जिला डिंडोरी है !
  • विद्युत पंप सेट का सर्वाधिक प्रयोग मालवा एवं निमाड़ के मैदानी क्षेत्रों में होता है !
  • राज्य में सर्वाधिक भूमिगत जल का दोहन इंदौर , उज्जैन , मंदसौर , शाजापुर व रतलाम जिला में होता है , इस कारण इन 5 जिलों को काला जिला कहा जाता है !
  • राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर नहरी सिंचाई तवा परियोजना के द्वारा होती है !
  • तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई बालाघाट एवं सिवनी जिले में की जाती है !
  • कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पश्चिमी मध्य प्रदेश में होती है !
  • नलकूपों द्वारा सिंचाई का संकेंद्रण मुख्य रूप से मालवा क्षेत्र में है !
  • पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई इंदौर जिले में होती है !
  • नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में किया गया था !
  • नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण गठन 1969 में किया गया !
  • मध्यप्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों की समुचित एवं समन्वित विकास के लिए 1956 में जल संसाधन विभाग की स्थापना की गई !
  • अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना कृषि विकास हेतु वर्ष 2000 – 2001 में शुरू की गई !
  • मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2010 – 11 में शुरू की गई !
  • मध्यप्रदेश में चावल का सर्वाधिक उत्पादन बालाघाट जिले में होता है !
  • भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा आंध्र प्रदेश से प्रारंभ किया गया था !
  • डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के जनक माना जाता है !
  • मालवा के पठार में काली मृदा पाई जाती है !
  • जलोढ़ मृदा का पीएच मान 7 से अधिक होता है !
  • मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम 1000 व्यक्ति वाली जनसंख्या बाले गांव को पेयजल की सुविधा दी जाएगी !
  • कपास की कृषि के लिए काली मृदा उपयुक्त होती है !
  • वित्तीय सहायता हेतु अल्पकालीन ऋण की अवधि 15 माह होती है !
  • परमाकल्चर , पारिस्थितिकीय कृषि का पर्यायवाची है !
  • पारिस्थितिकी कृषि 21वीं सदी के लिए आवश्यक मानी जा रही है !
  • सब्जियों की व्यापारिक खेती को ओलेरीकल्चर कहते हैं !
  • दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में 2006 से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है !
  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है !
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2008 का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है !
  • हलाली योजना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है इस परियोजना का अन्य नाम सम्राट अशोक परियोजना है !
  • भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई इंदौर में स्थापित है !
  • 12वीं पंचवर्षीय योजना में सामाजिक सेवा पर सर्वाधिक राशि का प्रावधान किया गया है !
  • मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुरैना है !
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्ष 2005 से शुरु की गई थी !
  • विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है !
  • बीजों की श्रंखला में प्रजनक बीज सर्वाधिक आनुवंशिक शुद्धता वाले होते है !
  • 3 फरवरी 2001 को पानी रोको अभियान शुरू किया गया था !
  • भारत में तेंदूपत्ता उत्पन्न करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है , प्रदेश में जबलपुर एवं सागर संभाग में सर्वाधिक तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है !
  • खैर वृक्ष से कत्था निकाला जाता है !
  • भारत की सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान 1950 में 55% था , जो कि 2013 – 14 में 14% रह गया है !
  • मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 1972 में की गई !
  • किसान लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2013 – 14 में की गई !
  • कृषि विकास हेतु विपुल उत्पादन कार्यक्रम 2014 में शुरू किया गया !
  • मुख्यमंत्री मजदूर योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2007 से शुरू की गई !
  • थ्रस्ट परियोजना की शुरुआत 1989 में की गई !
  • नंदीशाला योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2005 से की गई !
  • मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन उर्वरकों का प्रयोग होता है !
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को भारत सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति ग्राम चावल दिए जाने का प्रावधान है !
  • मध्य प्रदेश में चने का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र होशंगाबाद है !
  • मध्य प्रदेश भूमि विकास निगम की स्थापना 1977 – 78 में की गई थी !
  • मध्य प्रदेश में किसानों के हित संरक्षण हेतु प्रत्येक जिले में एक किसान परिषद का गठन किया गया है , जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत का अध्यक्ष होता है !
  • मध्य प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का 40% भाग एक फसलीय तथा 70% भाग द्विफसलीय कृषि भूमि के अंतर्गत आता है !
  • भारत में प्रदेश स्तर का एक अनूठा का एकमात्र किसान कॉल सेंटर भोपाल में स्थित है !
  • मध्य प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण शाजापुर जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम सलारिया में कामधेनु अभ्यारण के नाम से है !
  • बिना ब्याज के कृषि ऋण देने वाला मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है !
  • आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 26 जनवरी 2014 को मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले से की !
  • मध्यप्रदेश शासन में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत 7 अप्रैल 2017 को ग्वालियर में CM द्वारा की गई जिसमें ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा !
  • मिशन इंद्रधनुष की 10 दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 तक 13 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया जो प्रत्येक माह की 7 तारीख से प्रारंभ होगा 7 दिन तक चलेगा !
  • 2004 में किसानों पर राष्ट्रीय आयोग का गठन प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया !
  • केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल मणिपुर में स्थित है !
  • भैंस की अधिकतम दूध देने वाली नस्ल का नाम मुर्रा है 

Wednesday, 20 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 7

Rural Economy Most Important Questions and Answers

Que – मृदुरोमिल आसिता किस फसल का रोग है ?
Ans – मटर
Que – पाइजन सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मटर
Que – रेफेनस सटाईवम किस फसल का वनस्पतिक नाम है ?
Ans – मूली का
Que – पत्ता गोभी का कौन सा मुख्य भाग खाया जाता है ?
Ans – पत्तियां
Que – ग्राम सभा से क्या अभिप्राय है ?
Ans – ग्राम स्तर की पंचायत क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
Que – पौधों की जड़ के विकास के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है ?
Ans – फास्फोरस
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया ?
Ans – 19 जनवरी 1994
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
Ans – आर परशुराम

Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – MB लोहानी
Que – मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान सचिव कौन है ?
Ans – सुनीता त्रिपाठी
Que – मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
Ans – 5
Que – फ़सलों के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने कृषि क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
Ans – 7
Que – मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में औसत वर्षा कितनी होती है ?
Ans – 75 से 125 सेंटीमीटर
Que – सन 2000 से पहले अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी थी ?
Ans – चावल
Que – वर्तमान में मध्यप्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
Ans – गेहूं
Que – वर्तमान में दलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है ?
Ans – पहला

Que – देश का कितने प्रतिशत सोयाबीन मध्यप्रदेश द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
Ans – 60% लगभग
Que – मध्यप्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल कौन सी है ?
Ans – कपास
Que – मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र कपास उत्पादन हेतु उपयुक्त है ?
Ans – पश्चिमी मध्य प्रदेश की काली मिट्टी का मालवा क्षेत्र
Que – गन्ना तैयार होने में लगभग कितना समय लगता है ?
Ans – 10 से 14 माह
Que – मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
Ans – 1982
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को सफेद सोना का क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन क्षेत्र को
Que – मध्य प्रदेश में सोयाबीन की सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में है ?
Ans – उज्जैन
Que – गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में होता है ?
Ans – निमाड़ क्षेत्र में
Que – मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को निमाड़ क्षेत्र कहा जाता है ?
Ans – खंडवा – खरगोन का क्षेत्र में

Que – राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र किस जिले में है ?
Ans – इंदौर
Que – एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – उज्जैन
Que – देश की प्रथम जैविक खाद इकाई मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित की गई है ?
Ans – इंदौर
Que – अपशिष्ट से जैविक खाद बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है 
?
Ans – ग्वालियर
Que – सहकारी क्षेत्र का कीटनाशक संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – कटनी
Que – मध्य प्रदेश की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है ?
Ans – 70%
Que – मध्य प्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत क्षेत्रफल पर कृषि होती है ?
Ans – 49%
Que – देश की कुल गेहूं उत्पादन का कितने प्रतिशत मध्यप्रदेश में उत्पादित होता है ?
Ans – 11%
Que – मध्य प्रदेश की फसलों में खरीफ की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 62 प्रतिशत

Que – मध्य प्रदेश की फसलों में रवि की फसलों का प्रतिशत कितना है ?
Ans – 38%
Que – मध्यप्रदेश का कपास उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
Que – मध्यप्रदेश का गेहूं उत्पादन में देश में कौन सा स्थान है ?
Ans – चौथा
Que – मध्य प्रदेश की कौन से जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
Ans – मंदसौर और नीमच
Que – मध्यप्रदेश की कौनसी जिलों में गांजा का उत्पादन होता है ?
Ans – खंडवा व बुरहानपुर
Que – मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक सरसों उत्पादित होती है ?
Ans – ग्वालियर , भिंड , मुरैना
Que – पीली क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
Ans – सोयाबीन

Que – उनालू किस फसल को कहते है ?
Ans – रवि की फसल को
Que – रवि और खरीफ के मध्य में उगाई जाने वाली फसलों को क्या कहते है ?
Ans – जायद की फसलें
Que – मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – हरदा
Que – मध्य प्रदेश में न्यूनतम कृषि जोत का आकार किस जिले में है ?
Ans – नीमच
Que – मध्य प्रदेश मंडी अधिनियम कब पारित किया गया ?
Ans – 1960
Que – राष्ट्रीय दलहन विकास योजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1998 99
Que – मध्यप्रदेश राज्य के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस फसल की कृषि की जाती है ?
Ans – सोयाबीन
Que – मध्य प्रदेश गेहूं अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – पवारखेड़ा ( होशंगाबाद )

Que – मध्यप्रदेश में कृषि का अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सेंटर कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – मध्य प्रदेश गन्ना अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – बोमानी ( नरसिंहपुर )
Que – सैंलरिच जैविक खाद संयंत्र कहां स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र किस जिले मे है ?
Ans – रतलाम
Que – मध्य प्रदेश दलहन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
Ans – अमलाहा ( सीहोर )
Que – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – भोपाल
Que – अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खमरिया ( जबलपुर )
Que – राष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – बड़वानी
Que – कपास अनुसंधान केंद्र मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – खरगोन
Que – कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
Ans – भोपाल

Que – कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय मध्य प्रदेश किस जिले में है ?
Ans – जबलपुर
Que – उद्यानिकी महाविद्यालय मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – मंदसौर
Que – मवेशियों को चारा बनाने का संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Ans – धार
Que – एकीकृत डेयरी विकास परियोजना किस वर्ष आरंभ की गई ?
Ans – 1997
Que – प्रदेश में नंदी शाला योजना कब आरंभ की गई ?
Ans – 26 अक्टूबर 2005
Que – राज्य में पशु पशु घनत्व कितना है ?
Ans – 110 पशु प्रति वर्ग किलोमीटर
Que – तिलहन उत्पादन में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा

Friday, 1 December 2017

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गईं ग्रामीण विकाश से संबंधित योजनाऐं

Government Schemes for Rural Development

सुदामा शिष्यवृत्ती योजना ( 2009 – 10 )

  • इस योजना का उद्देश्य उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को रु 500 प्रतिमाह शिष्यवृत्ती प्रदान करना है !
  • इसके लिए वही छात्र पात्र होंगे जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 54000 से अधिक नहीं होगी !

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना ( 2009 – 10 )

  • इस योजना के तहत प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक संकाय के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र छात्राओं को रु 5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है !
  • इस योजना की पात्रता के लिए छात्र की माता-पिता की वार्षिक आय 54 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए !

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृति योजना ( 21 सितंबर 2010 )

  • प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना !
  • इसमें 12 वीं की कक्षा में 80% और उससे अधिक अंक पाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी !

लाड़ली लक्ष्मी योजना ( अप्रैल 2007 )

  • 1 जनवरी 2006 के बाद जन्मी प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु सहायता प्रदान करने हेतु !
  • इसका लाभ लेने के लिए लड़की के माता पिता आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आते हो !
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिका के नाम से प्रदेश सरकार लगातार 5 वर्ष तक रुपए 6000 के राष्ट्रीय बचत पत्र अर्थात कुल राशि रुपए 30000 के राष्ट्रीय बचत पत्र बालिका के नाम से क्रय किए जाएंगे इसका भुगतान निम्न प्रकार होगा !
  • बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रुपए 2000 !
  • कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर रुपए 4000 !
  • कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने पर रुपए 7500 !
  • 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के पश्चात आगामी 2 वर्ष के लिए रु 200 प्रतिमाहं का भुगतान बालिका को किया जाएगा !
  • बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शेष एकमुश्त राशि का भुगतान होगा !

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ( अप्रैल 2006 )

  • गरीब , निराश्रित , विधवा , परित्यक्ता के विवाह हेतु सहायता !
  • इस योजना अंतर्गत प्रति दंपत्ति को ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी !

मुख्यमंत्री निकाह योजना ( 2012 )

  • मध्य प्रदेश की मुस्लिम समुदाय की गरीब निराश्रित विधवा परित्यक्ता का निकाह हेतु आर्थिक सहायता !
  • इस योजना अंतर्गत निकाह के वर वधू को रु 25000 की आर्थिक सहायता दी जाती है !

जाबालि योजना ( 2004 )

  • मध्यप्रदेश में बेड़िया , बाछड़ा और सांसी जनजाति की महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए पुनर्वास एवं सहायता हेतु !

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ( 3 सितंबर 2012 )

  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को धार्मिक तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा करवाने हेतु !

नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना ( 2012 )

  • मालवा क्षेत्र को पेयजल एवं सिंचाई हेतु नर्मदा नदी के जल को क्षिप्रा जल के साथ मिलाकर जल उपलब्ध कराने हेतु !

एकलव्य शिक्षा विकास योजना ( 2008 )

  • विदेश की तेंदूपत्ता संग्राहकों की मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना !

पंच परमेश्वर योजना ( 11 जनवरी 2012 )

  • प्रदेश में ग्रामीण अधोसंरचना विकास हेतु ग्राम पंचायतों को एकमुश्त राशि उपलब्ध कराने हेतु !
  • इस योजना के अंतर्गत 2000 तक की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को रुपए 500000 , 2000 से 5000 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को रुपए 800000 एवं 5000 से 10000 जनसंख्या वाली पंचायतों को रुपए 10 लाख तक की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है !

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ( अप्रैल 2010 )

  • प्रदेश की उन गांव में पक्की सड़क का निर्माण करना जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नहीं आती !
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे गांव जो सामान क्षेत्र में 500 आबादी एवं आदिवासी क्षेत्र में 250 आबादी है , ऐसी गांव में बारहमासी पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है !

स्वामी विवेकानंद कैरियर योजना ( 2005 )

  • प्रदेश की युवा बेरोजगार छात्रों के लिए अनुभवी शिक्षा विधि व मार्गदर्शन द्वारा कैरीयर हेतु मार्गदर्शन उपलब्ध कराना !

गांव की बेटी योजना ( 2005 )

  • प्रत्येक गांव की 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु ₹500 प्रति माह से 10 माह प्रति वर्ष रु 5000 की छात्रवृत्ति देना ! 
  • पात्रता – छात्रा ने गांव में रहकर ही 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया हो !

दीनदयाल रोजगार योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना !

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • BPL , एससी-एसटी के लिए शासकीय अस्पतालों में ₹30000 तक का प्रतिवर्ष इलाज निशुल्क कराना !

दीनदयाल ग्राम योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • गांव की आधारभूत अधोसंरचना विकास हेतु हर जिले के 5-5 गांव प्रतिवर्ष चुनना !

दीनदयाल समर्थ योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • प्रदेश के मानसिक एवं शारीरिक रूप से निशक्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं उन्हें हर प्रकार से सक्षम बनाना !

दीनदयाल चलित अस्पताल योजना ( 2006 )

  • प्रदेश के दूरस्थ तथा एससी-एसटी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना !
प्रतिभा किरण योजना ( 2009 )
  • शहर की BPL परिवार की 12वीं कक्षा की छात्रा जिसने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया हो पात्र छात्रा को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना !

उषा किरण योजना ( 2006 – 2007 )

  • महिला एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2006 के तहत राज्य सरकार द्वारा योजना आरंभ की गई !

जल अभिषेक अभियान ( 2006 )

  • प्रदेश में खेती एवं अन्य प्रयोजनों हेतु जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना !

बलराम ताल योजना ( 25 मई 2007 )

  • प्रदेश में वर्षा से प्रवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर भूजल संवर्धन एवं फसलों की सिंचाई सुविधा विकसित करना !

खेत तालाब योजना ( 22 मई 2007 )

  • प्रदेश में कृषि की समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उपलब्धता को बढ़ाना !

जनश्री बीमा योजना ( 2008 )

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा BPL परिवार की शहरी एवं ग्रामीण व्यक्तियों को जो मध्यप्रदेश शासन की अन्य योजनाओं जैसे आम आदमी बीमा योजना , मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में सम्मिलित नहीं है उन लोगों के लिए जनश्री बीमा योजना प्रारंभ की गई !

सौभाग्यवती योजना ( 2012 )

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की कन्याओं के विवाह में सहयोग देना !

जननी सुरक्षा योजना ( सितंबर 2006 )

  • प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने हेतु संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना एवं प्रसव सुविधा हेतु 24 घंटे परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध कराना !

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना ( 1 नवंबर 2007 )

  • मध्य प्रदेश के खेतिहर मजदूर के जीवन को बीमा सुरक्षा प्रदान करना !

भूमि शिल्प योजना ( 2010 )

  • प्रदेश के सभी जिलों के सभी गांव में मेढ विहीन खेतों में व्यापक पैमाने पर मेढ़ बंधन का कार्य !

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना ( वर्ष 2008 )

  • प्रदेश के कृषि संबंधी कार्य से जुडे सभी लोगों को दुर्घटना होने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करना !
महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना ( 2012 )
  • प्रदेश में कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं की स्थिति में बदलाव एवं सुधार कर सशक्तिकरण को बढ़ावा देना !

फ़ूड कूपन योजना ( 2012 )

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कालाबाजारी रोक कर पारदर्शिता लाना !
रुक जाना नहीं योजना
  • 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में असफल छात्रों को फिर से मौका देने के लिए !

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना

  • बारहवीं में पास होने वाले विद्यार्थियों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने पर पूरी फीस माफ !

दीनदयाल रसोई योजना

  • गरीब नागरिकों को ₹5 तक भोजन प्रदान करना !

मिशन इंद्रधनुष अभियान

  • गर्भवती माता व बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए यह योजना शुरू की गई !

अंतरा योजना

  • बच्चों में अंतर रखने को व बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए यह योजना शुरू की गई !

POPULAR POSTS