ALWAYS REMEMBER THINKS

Motivation...#must_read

#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...

Monday, 16 July 2018

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 11 मार्च से 20 मार्च 2018

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 11 मार्च से 20 मार्च 2018

 { MP Current affair in Hindi }

  1. मध्यप्रदेश को 17 मार्च को वर्ष 2015-16 के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया है। 
  2. नई दिल्ली में आज कृषि उन्नत मेले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न श्रेणियों के लिए यह पुरस्कार वितरित किया। मध्यप्रदेश का पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रहण किया। 
  3. मध्यप्रदेश को लगातार पाँचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सर्वप्रथम वर्ष 2011-12, 2012-13 और 2014-15 में मध्यप्रदेश को कुल खाद्यान्न की श्रेणी में तथा वर्ष 2013-14 और वर्ष 2015-16 में गेहूँ उत्पादन के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया। 
  4. सेन्ट्रल जोन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के दतिया जिले को उन्नत खेती और समग्र विकास के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
  5. प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में मध्यप्रदेश के दो किसान जिला होशंगाबाद के पन्नारी गाँव की श्रीमती अरूणा जोशी को प्रति हेक्टेयर 104.60 क्विंटल और जिला नरसिंहपुर के कनवास गाँव के श्री नरेश पटेल को प्रति हेक्टेयर 99.8 क्विंटल गेहूँ उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। 
  6. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मंडियों में भाव के उतार-चढ़ाव से होने वाले हानि से सुरक्षित करने के लिए खरीफ 2017 में 8 फसलों सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और तुअर पर भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है। 
  7. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के घटक राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना (NFBS) के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों को सहायता राशि 20 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। 
  8. इस योजना में 'परिवार' शब्द में विवाहिता वयस्क की मृत्यु के मामले में पति-पत्नी, छोटे बच्चों, अविवाहित लड़कियाँ और आश्रित माता-पिता; अविवाहित वयस्क की मृत्यु के मामले में छोटे भाई-बहन या आश्रित माता-पिता को शामिल किया गया है। योजना में सहायता की पात्रता के लिये मुख्य जीविकोपार्जक की मृत्यु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम की आयु में होना जरूरी होगा। 
  9. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण 11 से 13 मार्च तक चला जिसके तहत पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 1.06 करोड़ 0-5 वर्ष के बच्चों को लक्षित किया गया है। 
  10. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में पचमढ़ी के आदिवासी ग्राम पगारा में महिलाओं से सीधा संवाद किया। राज्यपाल ने ग्राम पगारा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया । 
  11. आनंदीबेन पटेल ने सतपुडा टाईगर रिर्जव के पनारपानी में पहुंचकर बटरफ्लाई पार्क तथा वहां लगे औषधी पौधों का अवलोकन किया साथ ही पचमढी में प्राकृत रेशम केन्द्र का निरीक्षण भी किया । 
  12. मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से 31 मई तक राज्य सरकार द्वारा अभियान चलाकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। 
  13. पंजीयन कराने वाले श्रमिकों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान, हाथ ठेला, रिक्शा चलाने वालों को ई-ठेला और ई-रिक्शा के लिए 30 हजार रूपए सब्सिडी, श्रमिक संतान की पहली कक्षा से पी.एच.डी. तक की नि:शुल्क शिक्षा और पब्लिक स्कूल के स्तर के विद्यालय, नि:शुल्क कोचिंग, गंभीर बीमारी से पीड़ित का बड़े चिकित्सालयों में उपचार, अकुशल श्रमिकों का कौशल उन्नयन, गर्भवती और प्रसूता श्रमिक महिलाओं को आर्थिक सहायता, बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण आहार और स्वरोजगार के लिए सरकार की गारंटी पर बैंक ऋण की सुविधाएँ प्राप्त होगी। 
  14. इंदौर के शासकीय महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महाराज यशवंत राव चिकित्सालय में स्थित बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेन्टर में उपचार आरंभ हो गया है।
  15. पहली बार 3 मार्च 2018 को जूनी इंदौर के श्री उपेन्द्र और नीमच की श्रीमती कुसुम का बोनमैरो ट्रांसप्लांट नि:शुल्क किया गया है। 
  16. पाँचवे राज्य वित्त आयोग की वेबसाइट का लोकार्पण 12 मार्च को किया गया। 
  17. राज्य शासन ने संविधान के अनुच्छेद 243 और राज्य वित्त आयोग अधिनियम-1994 के प्रावधान के अनुसार पाँचवे राज्य वित्त आयोग का गठन किया है। 
  18. राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने उज्जैन में बोहरा समाज के धर्मगुरू हिज होलीनेस सैयदना आलीकद्र मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से भेंट की। 
  19. श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 12 मार्च को उज्जैन में विक्रम अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। 
  20. भोपाल के बगरोदा में 500 करोड़ रूपये के निवेश से कमर्शियल व्हीकल निर्माण संयंत्र का निर्माण अगले वर्ष शुरू किया जाएगा। वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड  आयसर और वाल्वो समूह के संयुक्त उपक्रम है। 
  21. 18वें एशियन गेम्स के लिये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कबड्डी खिलाड़ी मनोज बाली ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की। 
  22. शाजापुर जिले के ग्राम पोलायकला निवासी मनोज बाली ने गत वर्ष काठमांडू में आयोजित इन्विटेशनल टूर्नामेंट मे स्वर्ण पदक भारत को दिलाया। सात राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके मनोज बाली ने वर्ष 2016 में फिटरेशन कप इंदौर में कांस्य पदक जीता। 
  23. मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी की सुप्रिया जाटव ने 9वीं साइलेन्ट नाइट एशिया कप कराते चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
  24. मलेशिया के क्वालालम्पुर में 10-11 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता में सुप्रिया जाटव ने 50-55 किलोग्राम भारवर्ग की व्यक्तिगत कुमीते स्पर्धा की एशियन चैम्पियनशिप की पदक प्राप्त मलेशिया की खिलाड़ी जयन्थी कुमारन को कड़ी टक्कर देकर 7-6 अंकों से यह मुकाबला जीता और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 
  25. खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ऑनलाईन सेण्ड पोर्टल का शुभारंभ किया । इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक ऑनलाईन भुगतान कर रेत खनिज की बुकिंग कर सकेंगे। 
  26. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में सिटीजन फीडबेक लिया गया है। 
  27. मध्यप्रदेश के 378 शहरों के कुल 6 लाख 37 हजार रहवासियों द्वारा फीडबेक में भागीदारी दर्ज कराने से प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर रहा है। राजस्थान 6 लाख 34 हजार के फीडबेक के द्वारा द्वितीय स्थान पर रहा है। 
  28. पशु संजीवनी (इनफॉरमेशन नेटवर्क फॉर एनीमल प्रोडक्टिवटी एण्ड हेल्थ) योजना के तहत प्रदेश में दुधारू एवं प्रजनन योग्य गौ एवं भैस वंशीय पशुओं से संबंधित समस्त जानकारी संकलित की जाकर पशुओं की पहचान हेतु पशुओं के कान में यूआईडी का टैग (बिल्ला) लगाकर पंजीयन कराया जा रहा है । 
  29. विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल हाट अरेरा हिल्स में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वें ने किया। 
  30. मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी की प्रेसीडेंट श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी श्री राजीव नयन तिवारी को पद से हटा दिया है। 
  31. राजभवन की नियंत्रक हाउस होल्ड सुश्री लता शरणागत को अस्थाई रूप से आगमी आदेश तक मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
  32. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मार्च होशंगाबाद जिले में नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में पंचम नदी महोत्सव का शुभारंभ किया। 
  33. विमान के हाईजैक होने की स्थिति से निपटने के लिये आज 'एण्‍टी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाईज' का अभ्यास भोपाल में किया गया। 
  34. राजाभोज विमानतल पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, अन्य संबंधित विभागों और सुरक्षा एजेन्सियों की तैयारी और आपसी समन्वय के जरिये इसको नियंत्रित किया गया। 
  35. यह अभ्यास साल में एक बार ब्यूरो ऑफ सिविल-एवियेशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाता है। 
  36. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात पार्श्व गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्य को इस बार के विक्रमादित्य अलंकरण से विभूषित किया। 
  37. महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन 18 मार्च को भोपाल में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने किया। 
  38. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में व्ही.आई.पी.रोड पर बड़ी झील के किनारे राजाभोज व्यू प्वाईंट का लोकार्पण किया। 
  39. चेटी चंड का त्योहार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। 
  40. रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना को 1605.867 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित कर 750 मेगावाट की तीन यूनिट 250-250 में विभक्त किया गया है। यह परियोजना देश की प्रथम एवं एकमात्र सौर ऊर्जा परियोजना है, 
  41. उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हाल मे ही रीवा जिले के गुढ़ में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। 
  42. महाकवि कालिदास वर्णित एवं अष्टमूर्ति श्री पशुपति नाथ महादेव के ऐतिहासिक नगर में मंदसौर में 'कालिदास प्रसंग'' कालिदास संस्कृत अकादमी  द्वारा 23 एवं 24 मार्च को आयोजित किया जाएगा ।

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 10 मई से 20 मई 2018

  • जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने हाल ही में दतिया में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय शुभारंभ किया । 
  • किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा 1000 करोड़ रूपये की राशि से 'मध्यप्रदेश मूल्य स्थिरीकरण कोष' बनाया गया है। इस कोष से किसानों को कृषि उत्पादन के बाजार मूल्य में गिरावट आने पर आर्थिक मदद पहुँचायी जा रही है। 
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में राज्य स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 मई को रवीन्द्र भवन परिसर राज्य-स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन आयोजित किया गया । 
  • स्वच्छता सम्मेलन में प्रदेश के शौचमुक्त हो चुके 20 जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला और विकासखण्ड समन्वयक, सरपंच एवं स्वच्छग्राहियों को सम्मानित किया गया। 
  • सम्मानित जिले: सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत छिंदवाड़ा, बालाघाट, खण्डवा, शाजापुर, सीहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर, अगर-मालवा एवं दतिया सम्मानित किया गया । 
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 14 नए उपकेन्द्रों का निर्माण कर उन्हें ऊर्जीकृत किया गया तथा कुल ट्रांसफार्मेशन क्षमता में 2464.5 एमवीए की वृद्धि की गई। इस प्रकार वर्ष 2017-18 की अवधि में पारेषण क्षमता में 1100 मेगावाट की वृद्धि हुई। 
  • मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के गठन के समय प्रदेश की पारेषण क्षमता 3890 मेगावाट थी, जो बढ़कर वर्ष 2017-18 में 16 हजार 200 मेगावाट हो गई है। 
  • पुरातत्व विभाग द्वारा 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया। इस दिन प्रदेश में 15 स्थानों पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गयी । भोपाल के राज्य संग्रहालय में 'विश्व के प्रमुख संग्रहालय'' विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। 
प्रदेश के विभिन्न संग्रहालय द्वारा निम्न विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गयी 
  • रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में 'शिवलिंगम', तुलसी संग्रहालय रामवन (सतना) में 'राग-रागिनी', केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में 'शिवपुत्र कार्तिकेय', त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन में 'शिवपुत्र गणेश कार्तिकेय', महाराजा छत्रसाल संग्रहालय धुवेला (पन्ना) में 'महाकाल के अद्भुत श्रृंगार', गूजरी महल संग्रहालय ग्वालियर में 'भारतीय चित्रकला में रामकथा', जिला पुरातत्व संग्रहालय व्यंकट भवन रीवा में 'मध्यप्रदेश की छत्रियाँ' यशोवर्मन पुरातत्व संग्रहालय मंदसौर में 'भीम बैटिका के शैलचित्र', पुरातत्व संग्रहालय दमयंती महल दमोह में 'गौरी पुत्र गणेश' जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना में 'कांस्य प्रतिमाओं में शैव प्रतिमाएँ', पुरातत्व संग्रहालय कसरावद (खरगौन) में 'देवी पार्वती', जिला पुरातत्व संग्रहालय भिण्ड में 'मध्यप्रदेश की कोठियाँ', देवी अहिल्याबाई होलकर संग्रहालय महेश्वर (खरगौन) में 'शिल्पकला में नायिकाएँ' और जिला पुरातत्व संग्रहालय विदिशा में 'मध्यप्रदेश के जैन स्मारक' विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

  • हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाये जाने की घोषणा की है। 
  • मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार अधिनियम 2003 के तहत प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को शासकीय महाविद्यालयों/अशासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर, दोनों में, नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर शैक्षणिक शुल्क से छूट दी जायेगी। 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शीघ्र ही एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होगा। सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में इस संबंध में विधेयक प्रस्तुत करेगी 
  • प्रदेश महाधिवक्ता श्री पुरूषेन्द्र कौरव ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रहरी होता है। 
  • राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र उपाध्याय हैं। 
  • सर्वधर्म समभाव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 13 मई को मुख्यमंत्री निवास में भगवान बुद्ध का 2562वां जयंती महोत्सव मनाया गया। 
  • देश के ख्यातनाम साहित्यकार व कवि बालकवि बैरागी का 14 मई को निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। मूलत: मनासा क्षेत्र के बालकवि बैरागी साहित्‍य और कविता के सा‍थ राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। वे राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे। 
  • बैरागी का जन्म 10 फरवरी 1931 को मध्य प्रदेश के मंदसौर मनासा विकासखंड के रामपुरा में हुआ था। 
  • 1998 में मप्र से राज्यसभा में गए। 29 जून 2004 तक वे निरंतर राज्यसभा सदस्य रहे। 
  • राज्य स्तरीय रचनात्मक हिन्दी समर कैम्प ''नन्हीं कलम से'' का उद्घाटन स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह 14 मई को भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय किया । 
  • राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बाल पत्रिका ''गुल्लक'' प्रकाशित की जाती है। 
  • राज्य स्तर से ''गुल्लक'' और ज़िलों से ''नवांकुर'' बाल पत्रिकाओं का प्रकाशन भी प्रारंभ किया गया है। 
  • कृषि को पोषण से जोड़ने एवं पोषण साक्षरता को बढ़ावा देने के महती उद्देश्य से भोपाल में 14 से 16 मई तक आयोजित तीन दिवसीय "पोषण संवेदी कृषि और पोषण जागरूकता'' कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
  • मध्यप्रदेश रेरा के अध्यक्ष श्री अंटोनी डिसा हैं। 
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन के लिये भारत सरकार की गोबरधन योजना प्रथम चरण में प्रदेश के दो जिलों ग्वालियर और नरसिंहपुर में लागू की गयी है। 
  • प्रदेश में की गोबरधन योजना का शुभारंभ 12 मई को केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन में किया गया है। 
  • दैनिक समाचार-पत्र अमृत संदेश, रायपुर के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंदलाल वोरा का हाल ही में निधन हो गया। 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस वर्ष भी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक नर्मदा सहित प्रदेश की 313 नदियों के कैचमेंट एरिया में पौध-रोपण किया जायेगा। 
  • मुख्यमंत्री ने 'नर्मदा सेवा मिशन का एक वर्ष'' पुस्तक, नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव की ई-बुक, प्रोफेसर विपिन व्यास की नर्मदा के बायलॉजिकल हेल्थ पर लिखी पुस्तक, नर्मदा पवित्र सर्वदा अभियान पर आधारित फोल्डर और नर्मदा पोर्टल का विमोचन किया। 
  • खेल और युवा कल्याण संचालनालय में नवागत खेल संचालक डाँ. एस.एल. थाउसेन ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है उन्होने पूर्व खेल संचालक श्री उपेन्द्र का स्थान लिया। 
  • मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने लास एंजिल्स सिने फेस्ट-2019 में सेमी-फायनल मुकाम पाने में सफलता हासिल कर ली है। 
  • विजेता की घोषणा जनवरी-2019 में लास एंजिल्स में होने वाले फायनल समारोह में की जायेगी। फिल्म मध्यप्रदेश के जंगलों में काम करने वाले मेहनतकश और बहादुर वन-रक्षकों पर केन्द्रित है। 
  • प्रदेश को 2 अक्टूबर 2018 तक सम्पूर्ण रूप से खुले से शौच मुक्त करने का लक्ष्य है। 
  • खरगोन जिले के ग्राम मेनगाँव में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर 20 एकड़ क्षेत्र में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर का निर्माण किया गया है। 
  • स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर 18 मई को आयोजन किया गया मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परिसर में विस्तार परियोजना के रूप में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट की इकाई क्रमांक 3 एवं 4 की स्थापना की जा रही है। । 
  • मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) की कार्यकारी समिति की बैठक में परिषद के स्टॉफ की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का निर्णय लिया गया। 
  • मध्यप्रदेश जैव-प्रौद्योगिकी परिषद का मैपकास्ट में विलय करने का भी निर्णय लिया गया है । 
  • गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी.कोहली को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री हेमंत गुप्ता ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ 16 मई को दिलाई। 
  • मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के अवकाश पर रहने के कारण राष्ट्रपति द्वारा गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पूरे देश में पुन: इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है और प्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 
  • मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना 2018 के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के परिचय पत्र बनाए जा रहे हैं। 
  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान खोला जायेगा। यह संस्थान निःशक्तजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत स्थापित किया जायेगा। यह संस्थान देश में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा। 
  • अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को वर्ष 1977 से इन्टरनेशनल कांउसिल ऑफ म्यूजियम के तत्वावधान में विश्व के सभी संग्रहालयों में मनाया जा रहा है। 
  • राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस 22 मई को एप्को में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया 
  • राज्‍य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में 43 नवीन तहसील के गठन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। 
  • नगरीय निकाय भोपाल-इन्दौर में 5-5, जबलपुर-ग्वालियर में 3-3 और उज्जैन में 2 तहसील बनेंगी। नगरीय निकाय जिनकी जनसंख्या एक लाख से अधिक किन्तु पाँच लाख से कम है, उनमें एक-एक तहसील गठित किया जाना है। इस तरह से देवास, सतना, सागर, रतलाम, रीवा, कटनी, सिंगरौली, बुरहानपुर, खण्डवा, मुरैना, भिण्ड, गुना, शिवपुरी, छिन्दवाड़ा, विदिशा, छतरपुर, मन्दसौर, दमोह, नीमच, होशंगाबाद, खरगोन, सीहोर, बैतूल, सिवनी और दतिया में एक-एक नवीन तहसील गठित की जायेंगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए “हम छू लेंगे आसमां” योजना आरंभ की जा रही है । योजना का शुभारंभ 21 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गंजबासोदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है। 
  • पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिये अभिभावक की आय सीमा को 75 हजार से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया है। 
  • वर्ष 2018 मे गेहूँ की खरीदी पर 265 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी गयी है। 
  • वर्ष 2017 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी गई है। 
  • राज्य शासन द्वारा आवासहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये भू-खण्ड अधिकार अभियान चलाया गया है।

POPULAR POSTS