- उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत अमहिया पशुपालन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार-रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
- दो अप्रैल से 10 मई तक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदेश में गोकुल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
- प्रचार-रथ के माध्यम से पशु पालकों एवं किसानों को फिल्म, जिंगल एवं नवीन गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने किसानों एवं पशुपालकों से आग्रह किया कि पशुओं को शिविर में लाकर उनका उपचार करायें।
- प्रदेश में पर्यटन के विस्तार, निजी निवेशकों को आकर्षित करने, पर्यटन नीति के क्रियान्वयन और पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन कार्य के बेहतर सम्पादन के उद्देश्य से नवगठित 'टूरिज्म बोर्ड'' द्वारा अब तक पर्यटन विभाग के लिए 49 जिलों के 144 स्थानों पर 849.77 हेक्टेयर शासकीय भूमि हस्तानांतरित कराई जाकर लैण्ड-बैंक बनाया है।
- लैण्ड-बैंक के माध्यम से निजी निवेशकों को भूमि निर्वतन नीति के अंतर्गत पर्यटन परियोजना में 94 हैक्टेयर भूमि के 19 भू-खण्ड होटल, रिसॉर्ट आदि स्थापना के लिए निविदाएँ आमंत्रित कर आवंटित किए जा चुके हैं।
- उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 3 अप्रैल को रीवा में तीन दिवसीय विंध्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया।
- सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने भोपाल में श्रमिक पंजीयन शिविरों का शुभारंभ किया।
- प्रदेश के 15 लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी और स्व-रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में कौशल प्रदान करने की योजना रोजगार की पढ़ाई - चलें आईटीआई अभियान का शुभारंभ विभिन्न आईटीआई में हुआ। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।
- नौरादेही वन्य प्राणी अभयारण्य में सिटीजन फॉर नेचर एण्ड कन्जरवेशन जबलपुर एवं नौरादेही वन्य प्राणी अभयारण्य, वन मंडल सागर के संयुक्त तत्ववाधान में पक्षियों की गणना की गई है।
- इसमें 3 जिलों के 1200 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अभयारण्य में 150 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ मिली हैं। इनमें डस्की ईगल आउल, पेंटेड सैडग्राउज पहली बार देखे गये और गिद्दों की तीन प्रजातियाँ इंडियन पिट्टा, किंग वल्चर, इंडियन वल्चर मिली।
- महाकवि केशव स्मृति समारोह 'ओरछा महोत्सव' 4 से 6 अप्रैल तक टीकमगढ़ जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल ओरछा में आयोजित किया गया । महोत्सव में कवि सम्मेलन, बुन्देली लोक-संगीत एवं लोक नाटक की प्रस्तुति हुई ।
- प्रदेश में प्रमुख कृषि फसलें गेहूँ, चना, मसूर, सरसों एवं धान की उत्पादकता बढ़ाने और फेयर एवरेज क्वालिटी (एफ.ए.क्यू) गुणवत्ता उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना शुरू की गई है।
- योजना में खरीफ 2016 में धान और रबी 2016-17 में गेहूँ की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राथमिक साख सहकारी समितियों के माध्यम से ई-उपार्जित मात्रा पर 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसान के बैंक खाते मे जमा करवायी जाएगी।
- इसके साथ ही रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जित कराने वाले किसानों के खाते में 265 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि जमा करवायी जायेगी।
- जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मासिक पत्रिका 'औरत' के मध्यप्रदेश के बुनकरों एवं रंगाई-छपाई कला से जुड़े कलाकारों पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन किया।
- पत्रिका की संपादक डॉ. विधुल्लता और श्री दीपक सक्सेना हैं ।
- राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में बड़वानी जिले के सेंधवा में विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल भवन और श्री खोड़ल चारण छात्रावास का लोकार्पण किया।
- राज्य शासन ने श्री मुंशीलाल अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के कार्यकाल में दो वर्ष की वृद्धि की है।
- राज्य शासन ने श्री संजीव कुमार झा सचिव लोकायुक्त को संचालक आदिम-जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के पद पर पदस्थ किया है।
This blog is about to help those who preparing for PEB (Vyapam) and Banking. We make an effort to provide the quality material and useful information and easy to learn techniques for the students. We are serving our best free for all.
ALWAYS REMEMBER THINKS
Motivation...#must_read
#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...
PDF FILES FOR LEARN MORE
- Home
- मध्य प्रदेश पटवारी पेपर 2008,2012
- मध्य प्रदेश करेण्ट अफेयर्स (जन - अगस्त 2017 )
- Computer notes (hindi)
- पंचायती राज
- VYAPAM MATERIAL
- KIRAN REASONING BOOK IN HINDI
- COMPUTER HAND WRITTEN NOTES
- PRATIYOGITA DARPAN HINDI
- COMPUTER QUESTIONS
- GENERAL SCIENCE COMPLETE
- UPKAR GENERAL ENGLISH
- EXCEL SHORTCUTS KEY
Monday, 16 July 2018
मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2018
मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 11 मार्च से 20 मार्च 2018
मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 11 मार्च से 20 मार्च 2018
{ MP Current affair in Hindi }
- मध्यप्रदेश को 17 मार्च को वर्ष 2015-16 के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया है।
- नई दिल्ली में आज कृषि उन्नत मेले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न श्रेणियों के लिए यह पुरस्कार वितरित किया। मध्यप्रदेश का पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रहण किया।
- मध्यप्रदेश को लगातार पाँचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सर्वप्रथम वर्ष 2011-12, 2012-13 और 2014-15 में मध्यप्रदेश को कुल खाद्यान्न की श्रेणी में तथा वर्ष 2013-14 और वर्ष 2015-16 में गेहूँ उत्पादन के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया।
- सेन्ट्रल जोन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के दतिया जिले को उन्नत खेती और समग्र विकास के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में मध्यप्रदेश के दो किसान जिला होशंगाबाद के पन्नारी गाँव की श्रीमती अरूणा जोशी को प्रति हेक्टेयर 104.60 क्विंटल और जिला नरसिंहपुर के कनवास गाँव के श्री नरेश पटेल को प्रति हेक्टेयर 99.8 क्विंटल गेहूँ उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया।
- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मंडियों में भाव के उतार-चढ़ाव से होने वाले हानि से सुरक्षित करने के लिए खरीफ 2017 में 8 फसलों सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और तुअर पर भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है।
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के घटक राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना (NFBS) के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों को सहायता राशि 20 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
- इस योजना में 'परिवार' शब्द में विवाहिता वयस्क की मृत्यु के मामले में पति-पत्नी, छोटे बच्चों, अविवाहित लड़कियाँ और आश्रित माता-पिता; अविवाहित वयस्क की मृत्यु के मामले में छोटे भाई-बहन या आश्रित माता-पिता को शामिल किया गया है। योजना में सहायता की पात्रता के लिये मुख्य जीविकोपार्जक की मृत्यु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम की आयु में होना जरूरी होगा।
- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण 11 से 13 मार्च तक चला जिसके तहत पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 1.06 करोड़ 0-5 वर्ष के बच्चों को लक्षित किया गया है।
- राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में पचमढ़ी के आदिवासी ग्राम पगारा में महिलाओं से सीधा संवाद किया। राज्यपाल ने ग्राम पगारा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया ।
- आनंदीबेन पटेल ने सतपुडा टाईगर रिर्जव के पनारपानी में पहुंचकर बटरफ्लाई पार्क तथा वहां लगे औषधी पौधों का अवलोकन किया साथ ही पचमढी में प्राकृत रेशम केन्द्र का निरीक्षण भी किया ।
- मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से 31 मई तक राज्य सरकार द्वारा अभियान चलाकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।
- पंजीयन कराने वाले श्रमिकों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान, हाथ ठेला, रिक्शा चलाने वालों को ई-ठेला और ई-रिक्शा के लिए 30 हजार रूपए सब्सिडी, श्रमिक संतान की पहली कक्षा से पी.एच.डी. तक की नि:शुल्क शिक्षा और पब्लिक स्कूल के स्तर के विद्यालय, नि:शुल्क कोचिंग, गंभीर बीमारी से पीड़ित का बड़े चिकित्सालयों में उपचार, अकुशल श्रमिकों का कौशल उन्नयन, गर्भवती और प्रसूता श्रमिक महिलाओं को आर्थिक सहायता, बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण आहार और स्वरोजगार के लिए सरकार की गारंटी पर बैंक ऋण की सुविधाएँ प्राप्त होगी।
- इंदौर के शासकीय महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महाराज यशवंत राव चिकित्सालय में स्थित बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेन्टर में उपचार आरंभ हो गया है।
- पहली बार 3 मार्च 2018 को जूनी इंदौर के श्री उपेन्द्र और नीमच की श्रीमती कुसुम का बोनमैरो ट्रांसप्लांट नि:शुल्क किया गया है।
- पाँचवे राज्य वित्त आयोग की वेबसाइट का लोकार्पण 12 मार्च को किया गया।
- राज्य शासन ने संविधान के अनुच्छेद 243 और राज्य वित्त आयोग अधिनियम-1994 के प्रावधान के अनुसार पाँचवे राज्य वित्त आयोग का गठन किया है।
- राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने उज्जैन में बोहरा समाज के धर्मगुरू हिज होलीनेस सैयदना आलीकद्र मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से भेंट की।
- श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 12 मार्च को उज्जैन में विक्रम अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया।
- भोपाल के बगरोदा में 500 करोड़ रूपये के निवेश से कमर्शियल व्हीकल निर्माण संयंत्र का निर्माण अगले वर्ष शुरू किया जाएगा। वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड आयसर और वाल्वो समूह के संयुक्त उपक्रम है।
- 18वें एशियन गेम्स के लिये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कबड्डी खिलाड़ी मनोज बाली ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की।
- शाजापुर जिले के ग्राम पोलायकला निवासी मनोज बाली ने गत वर्ष काठमांडू में आयोजित इन्विटेशनल टूर्नामेंट मे स्वर्ण पदक भारत को दिलाया। सात राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके मनोज बाली ने वर्ष 2016 में फिटरेशन कप इंदौर में कांस्य पदक जीता।
- मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी की सुप्रिया जाटव ने 9वीं साइलेन्ट नाइट एशिया कप कराते चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
- मलेशिया के क्वालालम्पुर में 10-11 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता में सुप्रिया जाटव ने 50-55 किलोग्राम भारवर्ग की व्यक्तिगत कुमीते स्पर्धा की एशियन चैम्पियनशिप की पदक प्राप्त मलेशिया की खिलाड़ी जयन्थी कुमारन को कड़ी टक्कर देकर 7-6 अंकों से यह मुकाबला जीता और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
- खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ऑनलाईन सेण्ड पोर्टल का शुभारंभ किया । इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक ऑनलाईन भुगतान कर रेत खनिज की बुकिंग कर सकेंगे।
- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में सिटीजन फीडबेक लिया गया है।
- मध्यप्रदेश के 378 शहरों के कुल 6 लाख 37 हजार रहवासियों द्वारा फीडबेक में भागीदारी दर्ज कराने से प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर रहा है। राजस्थान 6 लाख 34 हजार के फीडबेक के द्वारा द्वितीय स्थान पर रहा है।
- पशु संजीवनी (इनफॉरमेशन नेटवर्क फॉर एनीमल प्रोडक्टिवटी एण्ड हेल्थ) योजना के तहत प्रदेश में दुधारू एवं प्रजनन योग्य गौ एवं भैस वंशीय पशुओं से संबंधित समस्त जानकारी संकलित की जाकर पशुओं की पहचान हेतु पशुओं के कान में यूआईडी का टैग (बिल्ला) लगाकर पंजीयन कराया जा रहा है ।
- विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल हाट अरेरा हिल्स में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वें ने किया।
- मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी की प्रेसीडेंट श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी श्री राजीव नयन तिवारी को पद से हटा दिया है।
- राजभवन की नियंत्रक हाउस होल्ड सुश्री लता शरणागत को अस्थाई रूप से आगमी आदेश तक मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मार्च होशंगाबाद जिले में नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में पंचम नदी महोत्सव का शुभारंभ किया।
- विमान के हाईजैक होने की स्थिति से निपटने के लिये आज 'एण्टी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाईज' का अभ्यास भोपाल में किया गया।
- राजाभोज विमानतल पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, अन्य संबंधित विभागों और सुरक्षा एजेन्सियों की तैयारी और आपसी समन्वय के जरिये इसको नियंत्रित किया गया।
- यह अभ्यास साल में एक बार ब्यूरो ऑफ सिविल-एवियेशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाता है।
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात पार्श्व गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्य को इस बार के विक्रमादित्य अलंकरण से विभूषित किया।
- महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन 18 मार्च को भोपाल में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने किया।
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में व्ही.आई.पी.रोड पर बड़ी झील के किनारे राजाभोज व्यू प्वाईंट का लोकार्पण किया।
- चेटी चंड का त्योहार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
- रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना को 1605.867 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित कर 750 मेगावाट की तीन यूनिट 250-250 में विभक्त किया गया है। यह परियोजना देश की प्रथम एवं एकमात्र सौर ऊर्जा परियोजना है,
- उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हाल मे ही रीवा जिले के गुढ़ में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना स्थल का निरीक्षण किया।
- महाकवि कालिदास वर्णित एवं अष्टमूर्ति श्री पशुपति नाथ महादेव के ऐतिहासिक नगर में मंदसौर में 'कालिदास प्रसंग'' कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा 23 एवं 24 मार्च को आयोजित किया जाएगा ।
Subscribe to:
Comments (Atom)