ALWAYS REMEMBER THINKS

Motivation...#must_read

#Motivation.. 1. न मैदान छोड़ो, न इंतज़ार करो, बस चलते रहो 2. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो तो इज़ाजत लेना बंद करो। 3. गलतियां इस बात ...

Monday, 11 December 2017

ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Part – 5



Que – भारत में वर्तमान स्थानीय शासन संख्याओं की संरचना और विकास किसकी देंन है ?


Ans – अंग्रेजी शासन


Que – किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है ?


Ans – नागालैंड


Que – भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची कब से प्रभावी हुई ?


Ans – 24 अप्रैल 1993


Que – बलवंत राय मेहता समिति ने किसे कार्यकारी निकाय बनाने की

सिफारिश की ?


Ans – पंचायत समिति


Que – बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार जिला पंचायत का कार्य कैसा होना चाहिए ?


Ans – केवल परामर्शी , समन्वय एवं परीक्षण


Que – राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष बाद राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति किस प्रयोजन से की जाती है ?


Ans – राज्य की कर आय का राज्य सरकारों स्थानीय संस्थाओं के बीच बटवारा तथा स्थानीय संस्थाओं को दिए जाने वाले सहायक अनुदान का प्रारूप तय करना


Que – राजस्थान सरकार पंचायती राज दल का निर्माण किसकी अध्यक्षता में किया ?


Ans – सादिक अली


Que – ग्राम स्वराज की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ?


Ans – महात्मा गांधी


Que – 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन किस राज्य में लागू नहीं है ?


Ans – जम्मू-कश्मीर


Que – राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं को सुंदर बनाने की दृष्टि से किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में विशेष दिलचस्पी ली गई ?


Ans – राजीव गांधी


Que – पंचायती राज आंदोलन में ग्राम सभा की स्थिति पर अध्ययन किसके नेतृत्व में गठित किया गया था ?


Ans – आर आर दिवाकर


Que – पंचायती राज पर अध्ययन दल किस वर्ष गठित किया गया ?


Ans – 1961


Que – राज्य की विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा कौन करता है ?


Ans – राज्य वित्त आयोग


Que – अशोक मेहता समिति ने किसे कार्यकारी निकाय बनाने की सिफारिश की ?


Ans – जिला परिषद


Que – बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार किसको जिला परिषद का अध्यक्ष होना चाहिए ?


Ans – ज़िलाधीश को


Que – ब्लॉक स्तर के नियोजन से संबंधित समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – दाँतवाल


Que – जिला स्तर पर नियोजन से संबंधित समिति के अध्यक्ष कौन थे ?


Ans – हनुमंत राव


Que – पंचायती राज निर्वाचन पर अध्ययन दल का गठन किसके नेतृत्व में किया गया ?


Ans – के संथानम


Que – पंचायती राज प्रशासन पर अध्ययन दल किसके नेतृत्व में गठित किया गया ?


Ans – बी ईश्वरन


Que – सामुदायिक विकास कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय विस्तार सेवा की कार्य प्रणाली की जांच करने के लिए कौनसी समिति गठित की गई ?


Ans – बलवंत राय मेहता समिति


Que – 73 वां संविधान संशोधन में किसके लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं है ?


Ans – अन्य पिछड़ा वर्ग


Que – पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?


Ans – सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी


Que – स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के निर्वाचित सदस्य को हटाने के लिए वापस बुलाने ( राइट टू रिकॉल ) का प्रावधान सर्वप्रथम किस राज्य ने लागू किया ?


Ans – मध्य प्रदेश


Que – पंचायती राज के चुनाव में दलीय आधार की सिफारिश किस समिति ने की थी ?


Ans – अशोक मेहता समिति


Que – मध्य प्रदेश में ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए कौन अधिकृत है ?
Ans – सरपंच


Que – मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है ?


Ans – जबलपुर


Que – नगर पालिकाओं की गठन का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ?


Ans – अनुच्छेद 243 Q


Que – देश का पहला राज्य जहां की सभी गांव ई शासन के तहत लाए गए है ?


Ans – मध्य प्रदेश


Que – छावनी बोर्ड का गठन केंद्र सरकार द्वारा किस अधिनियम के अंतर्गत किया जाता है ?


Ans – छावनी क्षेत्र अधिनियम 2006


Que – छावनी बोर्ड किस मंत्रालय के नियंत्रण में कार्य करता है ?


Ans – रक्षा मंत्रालय


Que – छावनी बोर्ड का मुखिया कौन होता है ?


Ans – सेना का मुख्य अधिकारी


Que – 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा विघटन की तारीख से कितने माह के पूर्व किसी पंचायत के गठन के लिए निर्वाचन कराना आवश्यक है ?


Ans – 6 महीने


Que – 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज को कौन सा विषय सौंपा गया ?


Ans – परिवार कल्याण


Que – 74 वें संविधान संशोधन के अनुसार महानगर किसे कहा जाता है ?


Ans – जिसकी जनसंख्या 1 लाख या उससे अधिक है


Que – 74 वे संविधान संशोधन के अनुसार किसी संक्रमण श्री क्षेत्र के लिए किसका गठन किया जाता है ?


Ans – नगर पंचायत


Que – ग्राम विकास विभाग की स्थापना कब हुई ?


Ans – 1974


Que – राज्य और जिले के बीच समन्वय कौन होता है ?


Ans – जिलाधीश


Que – जिला स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में जिलाधीश क्या कहलाता है ?


Ans – रिटर्निंग ऑफिसर


Que – जिलाधीश जब राजस्व वसूली का कार्य करता है तो उसे क्या कहा जाता है ?


Ans – कलेक्टर


Que – भारत में कलेक्टर पद सर्वप्रथम सृजित किया गया ?


Ans – 1772 में


Que – “ह्यूमन सोसाइटी” किसकी पुस्तक है ?


Ans – किंग्सले डेविस


Que – भारतीय गांव में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार क्या है ?


Ans – जाति


Que – किशन गढ़ी गांव का अध्ययन किस विद्वान ने किया था ?


Ans – मैकम मेरिट


Que – “ग्रामीण समुदाय तालाब के शांत जल के समान है जबकि नगरीय समुदाय केतली में उबलते पानी के समान” – यह कथन किस विद्वान का है ?


Ans – सोरोकिन जिमरमैन


Que – किसने ग्रामीण समुदाय को लघु गणतंत्र माना है ?


Ans – चार्ल्स मेटकाफ


Que – किसने भारतीय ग्रामीण समाज को परीक्षण के लिए एक विशाल प्रयोगशाला माना है ?


Ans – ए आर देसाई


Que – ग्रामीण समाज क्या है ?


Ans – एक समुदाय


Que – मोहना गांव का दिन किसने किया ?


Ans – डी एन मजूमदार


Que – “कॉस्ट ओल्ड एंड न्यू” किसकी पुस्तक है ?


Ans – आंद्रे बिताई


Que – किस समाज में अंधविश्वासों का प्रभुत्व होता है ?


Ans – एक जनजाति समाज में


Que – “लघु समुदाय पालने से लेकर कब्र तक के जीवन का संयोजन है” – यह कथन किस विद्वान का है ?


Ans – राबर्ट रेडफील्ड


Que – जजमानी व्यवस्था किस समाज की प्रमुख विशेषता है ?


Ans – ग्रामीण समाज


Que – “इंडियन विलेज” किसकी रचना है ?


Ans – एस सी दुबे


Que – “विलेज इंडिया” किसकी रचना है ?


Ans – मैकम मेरियेट

Friday, 1 December 2017

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गईं ग्रामीण विकाश से संबंधित योजनाऐं

Government Schemes for Rural Development

सुदामा शिष्यवृत्ती योजना ( 2009 – 10 )

  • इस योजना का उद्देश्य उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को रु 500 प्रतिमाह शिष्यवृत्ती प्रदान करना है !
  • इसके लिए वही छात्र पात्र होंगे जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 54000 से अधिक नहीं होगी !

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना ( 2009 – 10 )

  • इस योजना के तहत प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक संकाय के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र छात्राओं को रु 5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है !
  • इस योजना की पात्रता के लिए छात्र की माता-पिता की वार्षिक आय 54 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए !

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृति योजना ( 21 सितंबर 2010 )

  • प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना !
  • इसमें 12 वीं की कक्षा में 80% और उससे अधिक अंक पाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी !

लाड़ली लक्ष्मी योजना ( अप्रैल 2007 )

  • 1 जनवरी 2006 के बाद जन्मी प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु सहायता प्रदान करने हेतु !
  • इसका लाभ लेने के लिए लड़की के माता पिता आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आते हो !
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिका के नाम से प्रदेश सरकार लगातार 5 वर्ष तक रुपए 6000 के राष्ट्रीय बचत पत्र अर्थात कुल राशि रुपए 30000 के राष्ट्रीय बचत पत्र बालिका के नाम से क्रय किए जाएंगे इसका भुगतान निम्न प्रकार होगा !
  • बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रुपए 2000 !
  • कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर रुपए 4000 !
  • कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने पर रुपए 7500 !
  • 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के पश्चात आगामी 2 वर्ष के लिए रु 200 प्रतिमाहं का भुगतान बालिका को किया जाएगा !
  • बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शेष एकमुश्त राशि का भुगतान होगा !

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ( अप्रैल 2006 )

  • गरीब , निराश्रित , विधवा , परित्यक्ता के विवाह हेतु सहायता !
  • इस योजना अंतर्गत प्रति दंपत्ति को ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी !

मुख्यमंत्री निकाह योजना ( 2012 )

  • मध्य प्रदेश की मुस्लिम समुदाय की गरीब निराश्रित विधवा परित्यक्ता का निकाह हेतु आर्थिक सहायता !
  • इस योजना अंतर्गत निकाह के वर वधू को रु 25000 की आर्थिक सहायता दी जाती है !

जाबालि योजना ( 2004 )

  • मध्यप्रदेश में बेड़िया , बाछड़ा और सांसी जनजाति की महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए पुनर्वास एवं सहायता हेतु !

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ( 3 सितंबर 2012 )

  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को धार्मिक तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा करवाने हेतु !

नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना ( 2012 )

  • मालवा क्षेत्र को पेयजल एवं सिंचाई हेतु नर्मदा नदी के जल को क्षिप्रा जल के साथ मिलाकर जल उपलब्ध कराने हेतु !

एकलव्य शिक्षा विकास योजना ( 2008 )

  • विदेश की तेंदूपत्ता संग्राहकों की मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना !

पंच परमेश्वर योजना ( 11 जनवरी 2012 )

  • प्रदेश में ग्रामीण अधोसंरचना विकास हेतु ग्राम पंचायतों को एकमुश्त राशि उपलब्ध कराने हेतु !
  • इस योजना के अंतर्गत 2000 तक की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को रुपए 500000 , 2000 से 5000 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को रुपए 800000 एवं 5000 से 10000 जनसंख्या वाली पंचायतों को रुपए 10 लाख तक की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है !

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ( अप्रैल 2010 )

  • प्रदेश की उन गांव में पक्की सड़क का निर्माण करना जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नहीं आती !
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे गांव जो सामान क्षेत्र में 500 आबादी एवं आदिवासी क्षेत्र में 250 आबादी है , ऐसी गांव में बारहमासी पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है !

स्वामी विवेकानंद कैरियर योजना ( 2005 )

  • प्रदेश की युवा बेरोजगार छात्रों के लिए अनुभवी शिक्षा विधि व मार्गदर्शन द्वारा कैरीयर हेतु मार्गदर्शन उपलब्ध कराना !

गांव की बेटी योजना ( 2005 )

  • प्रत्येक गांव की 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु ₹500 प्रति माह से 10 माह प्रति वर्ष रु 5000 की छात्रवृत्ति देना ! 
  • पात्रता – छात्रा ने गांव में रहकर ही 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया हो !

दीनदयाल रोजगार योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना !

दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • BPL , एससी-एसटी के लिए शासकीय अस्पतालों में ₹30000 तक का प्रतिवर्ष इलाज निशुल्क कराना !

दीनदयाल ग्राम योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • गांव की आधारभूत अधोसंरचना विकास हेतु हर जिले के 5-5 गांव प्रतिवर्ष चुनना !

दीनदयाल समर्थ योजना ( 25 सितंबर 2004 )

  • प्रदेश के मानसिक एवं शारीरिक रूप से निशक्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं उन्हें हर प्रकार से सक्षम बनाना !

दीनदयाल चलित अस्पताल योजना ( 2006 )

  • प्रदेश के दूरस्थ तथा एससी-एसटी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना !
प्रतिभा किरण योजना ( 2009 )
  • शहर की BPL परिवार की 12वीं कक्षा की छात्रा जिसने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया हो पात्र छात्रा को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना !

उषा किरण योजना ( 2006 – 2007 )

  • महिला एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2006 के तहत राज्य सरकार द्वारा योजना आरंभ की गई !

जल अभिषेक अभियान ( 2006 )

  • प्रदेश में खेती एवं अन्य प्रयोजनों हेतु जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना !

बलराम ताल योजना ( 25 मई 2007 )

  • प्रदेश में वर्षा से प्रवाहित जल की अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर भूजल संवर्धन एवं फसलों की सिंचाई सुविधा विकसित करना !

खेत तालाब योजना ( 22 मई 2007 )

  • प्रदेश में कृषि की समग्र विकास के लिए सतही तथा भूमिगत जल की उपलब्धता को बढ़ाना !

जनश्री बीमा योजना ( 2008 )

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा BPL परिवार की शहरी एवं ग्रामीण व्यक्तियों को जो मध्यप्रदेश शासन की अन्य योजनाओं जैसे आम आदमी बीमा योजना , मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में सम्मिलित नहीं है उन लोगों के लिए जनश्री बीमा योजना प्रारंभ की गई !

सौभाग्यवती योजना ( 2012 )

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की कन्याओं के विवाह में सहयोग देना !

जननी सुरक्षा योजना ( सितंबर 2006 )

  • प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने हेतु संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना एवं प्रसव सुविधा हेतु 24 घंटे परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध कराना !

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना ( 1 नवंबर 2007 )

  • मध्य प्रदेश के खेतिहर मजदूर के जीवन को बीमा सुरक्षा प्रदान करना !

भूमि शिल्प योजना ( 2010 )

  • प्रदेश के सभी जिलों के सभी गांव में मेढ विहीन खेतों में व्यापक पैमाने पर मेढ़ बंधन का कार्य !

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना ( वर्ष 2008 )

  • प्रदेश के कृषि संबंधी कार्य से जुडे सभी लोगों को दुर्घटना होने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करना !
महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना ( 2012 )
  • प्रदेश में कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं की स्थिति में बदलाव एवं सुधार कर सशक्तिकरण को बढ़ावा देना !

फ़ूड कूपन योजना ( 2012 )

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कालाबाजारी रोक कर पारदर्शिता लाना !
रुक जाना नहीं योजना
  • 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में असफल छात्रों को फिर से मौका देने के लिए !

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना

  • बारहवीं में पास होने वाले विद्यार्थियों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने पर पूरी फीस माफ !

दीनदयाल रसोई योजना

  • गरीब नागरिकों को ₹5 तक भोजन प्रदान करना !

मिशन इंद्रधनुष अभियान

  • गर्भवती माता व बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए यह योजना शुरू की गई !

अंतरा योजना

  • बच्चों में अंतर रखने को व बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए यह योजना शुरू की गई !

POPULAR POSTS